मेरठ सर्राफा बाजार में सोने.चांदी के दाम सुबह बाजार खुलने के बाद जारी कर दिए गए। सोने और चांदी के दाम में मामूली इजाफा हुआ है। 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले दस ग्राम सोना की कीमत में 100 रुपये की मामूली सी बढ़ोत्तरी हुई। जिसके बाद 50570 रुपये में बिक रहा है। जबकि 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 110 रुपये महंगी होकर आज 53010 रुपये हो गई है। सोने और चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को अनुसारए 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50100 रुपये में मिल रहा है।