scriptGold Silver Rate Today : सोना चांदी के दामों में हुई मामूली वृद्धि, आज ये है धातुओं के दाम | Gold Price Today in Meerut | Patrika News
मेरठ

Gold Silver Rate Today : सोना चांदी के दामों में हुई मामूली वृद्धि, आज ये है धातुओं के दाम

Gold Rate Gold Price Today in Meerut आज सोना चांदी की कीमत में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। सोना और चांदी की कीमतें पिछले तीन दिन से स्थिर थी। जिसके चलते बाजार में काफी रौनक दिखाई दे रही थी। हालांकि इस समस मेरठ सराफा बाजार में सोना चांदी के आभूषणों की मांग काफी कम है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मांग में तेजी आएगी। आज मंगलवार को मेरठ में सोना का दाम 50570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

मेरठSep 06, 2022 / 08:59 am

Kamta Tripathi

Gold Silver Rate Today : सोना चांदी के दामों में हुई मामूली वृद्धि, आज ये है धातुओं के दाम

Gold Silver Rate Today : सोना चांदी के दामों में हुई मामूली वृद्धि, आज ये है धातुओं के दाम

Gold Rate Gold Price Today in Meerut पिछले कई दिनों से स्थिर सोना चांदी की कीमतों में आज बदलावा आया। यानी पिछले तीन दिन से स्थिर सोने की कीमत में कल की अपेक्षा 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं चांदी के भाव में भी आज मंगलवार को 110 रुपये की वृद्धि हुई। आज चांदी की कीमत 110 रुपये की वृद्धि के साथ ही 53010 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई। आज कारोबारी सत्र की शुरूआत में ही दोनों कीमती धातुओं के मूल्यों में बदलाव आया है। हालांकि इसका कोई असर बाजार पर नहीं पड़ा है। वहीं जानकारों का कहना कि आने वाले दिनों में सोना चांदी कारोबार अभी और ठंडा होगा। सितंबर के बाद सोना चांदी की मांग में तेजी आएगी।

मेरठ सर्राफा बाजार में सोने.चांदी के दाम सुबह बाजार खुलने के बाद जारी कर दिए गए। सोने और चांदी के दाम में मामूली इजाफा हुआ है। 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले दस ग्राम सोना की कीमत में 100 रुपये की मामूली सी बढ़ोत्तरी हुई। जिसके बाद 50570 रुपये में बिक रहा है। जबकि 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 110 रुपये महंगी होकर आज 53010 रुपये हो गई है। सोने और चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को अनुसारए 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50100 रुपये में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

Meerut Weather Update : इस कारण इन जिलों में मानसून सीजन में 53 फीसद कम हुई बारिश, ऐसा है आज मौसम का हाल

जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 45230 रुपये हो गया है। इसके अलावा 750 शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर 36852 रुपये पहुंच गया हैं। 585 शुद्धता वाला सोना आज 28525 रुपये हो गया है। वहीं 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की बात करें तो आज इसका दाम बढ़कर 53010 रुपये हो गई है। सोने.चांदी के दाम में पिछले तीन दिन से दाम स्थिर था। उससे पहले प्रतिदिन इसमें बदलाव आ रहा था।

Hindi News / Meerut / Gold Silver Rate Today : सोना चांदी के दामों में हुई मामूली वृद्धि, आज ये है धातुओं के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो