एक रात ऐसी आई जब उसका मोबाइल खराब हो गया। तो उसने अपने प्रमी से दूसरा फोन लेने के लिए अपने घर बुलाया। जब वह फोन देने युवती के घर आया तो दोनों की आवाज सुनकर छत पर सो रहे परिजनों की आंख खुल गई और उन्होंने दोनों को देख लिया। जिसके बाद परिजनों ने पहले तो युवती की पिटाई की और फिर थाने में प्रमी के खिलाफ बलात्कार की तहरीर दे दी। साथ ही उस पर प्रेमी के खिलाफ झूठा बयान देने का दबाव ये कहकर बनाया कि अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो युवक को मौत के घाट उतार देंगे।
अब युवती का आरोप है कि उसके परिजन उसकी हत्या करना चाहते हैं। जिसकी भनक लगते ही वह अपने घर से भाग निकली और सीधा एसएसपी आवास अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंची। एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि पिछले साल युवती के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद बयान दर्ज कर एक युवक को जेल भी भेजा गया। अब फिर से युवती ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया है। बयान दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।