scriptझोलाछाप इस डिवाइस से पांच हजार में कर रहे भ्रूण की जांच, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, देखें वीडियो | gender test With chinese device in five thousand | Patrika News
मेरठ

झोलाछाप इस डिवाइस से पांच हजार में कर रहे भ्रूण की जांच, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, देखें वीडियो

खास बातें

देहात क्षेत्र में फैल रहा झोलाछाप चिकित्सकों का यह धंधा
स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, चार डिवाइस पकड़ी गई
बच्चियों की जान की दुश्मन बन गई है यह चीनी डिवाइस

मेरठAug 16, 2019 / 08:59 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जिले में भ्रूण जांच के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसता शिकंजा और आए दिन सेंटरों पर लगने वाले छापे के बाद अब भ्रूण की जांच करने वालों ने नया तरीका तलाश लिया है। ये लोग अब चाइनीज डिवाइस के माध्यम से भ्रूण की जांच कर रहे हैं। देहात क्षेत्र में फैले झोलाछाप चिकित्सकों के पास ये डिवाइस उपलब्ध है। करीब पांच हजार रुपये की ये डिवाइस झोलाछाप चिकित्सकों के लिए मुनाफे का सौदा नहीं बल्कि नोट छापने की मशीन बन गई है।
यह भी पढ़ेंः 21 साल बाद दूसरी शादी करने की जिद की और फिर दे दिया तलाक

देहात क्षेत्र में भ्रूण जांच का धंधा

झोलाछाप इस डिवाइस को अपनी जेब में रखकर गांवों में भ्रूण की जांच करने के लिए पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं गुपचुप तरीके से भ्रूण हत्या भी कर रहे हैं। अगर गर्भ में बेटी है तो झोलाझापों का धंधा खूब चल रहा है। भ्रूण जांच का धंधा करने वाले अब इस डिवाइस के माध्यम से भ्रूण की जांच कर रहे हैं। इसे मोबाइल से कनेक्ट कर चंद मिनटों में भ्रूण का पता चल जाता है।
VIDEO: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के लिए कही ये बड़ी बात

छापेमारी में चार डिवाइस पकड़ी

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि इस डिवाइस का पता चलने के बाद छापेमारी में स्वास्थ विभाग ने इस तरह की चार डिवाइस पकड़ी हैं। जिसमें एक परतापुर, मवाना, भावनपुर और एक अन्य स्थान से पकड़ी थी। जिन लोगों से मशीन बरामद हुई थी, उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस डिवाइस में गर्भवती के भ्रूण की जांच कुर्सी पर बैठकर की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः पौधारोपण का रिकार्ड बनाकर विभाग भूल गए अपनी जिम्मेदारी, तीन दिन बाद ही पौधों की ये स्थिति, देखें वीडियो

शहर से देहात में कर रहे संपर्क

इसके लिए शहर के अल्ट्रासाउंड सेंटर भी देहात के झोलाछाप चिकित्सकों से संपर्क कर रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि कुछ ऐसी जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। अगर कुछ ऐसा है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / झोलाछाप इस डिवाइस से पांच हजार में कर रहे भ्रूण की जांच, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो