पश्चिमी यूपी की जरायम दुनिया में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का कद अतीक अहमद से बड़ा था। कहते हैं कि जीवा के एक इशारे पर पश्चिम यूपी और एनसीआर में व्यापारी अपनी तिजोरी खोल दिया करते थे। संजीव जीवा को कुछ माह पूर्व शामली पुलिस ने AK-47 और 1300 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। संजीव जीवा पर भाजपा ब्रह्मदत्त द्विवेदी की कृष्णानंद राय हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था।
संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा शामली का रहने वाला था। कुख्यात बदमाश जीवा ने जरायम की दुनिया में पहली बार 90 के दशक में कदम रखा था। शुरुआती दिनों में वह दवाखाने में कंपाउंडर था। बाद में उसी दवाखाना मालिक को अगवा कर लिया।
Meerut crime: मेरठ में दिन निकलते ही महिला की गोलियों से भूनकर हत्या
जीवा के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण और गैंगस्टर समेत 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसे माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता है। कोलकाता के एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने का संजीव जीवा पर आरोप है। जीवा फिलहाल लखनऊ जेल में सिक्योरिटी बैरक में बंद था।पूर्वांचल के बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जीवा की पत्नी ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। संजीव जीवा की पत्नी और रालोद नेता पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) से अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पायल ने आशंका जताई थी कि पेशी के दौरान जीवा की हत्या कराई जा सकती है।