scriptखौफनाक: दोस्तों ने टुकड़े-टुकड़े कर छात्र का शव बोरवेल में डाला, 6 दिन से खुदाई करा रही पुलिस | friends murdered rupak and chopped body parts thrown into borewell | Patrika News
मेरठ

खौफनाक: दोस्तों ने टुकड़े-टुकड़े कर छात्र का शव बोरवेल में डाला, 6 दिन से खुदाई करा रही पुलिस

Highlights:
-6 दिन बाद जेसीबी की खुदाई से मिला छोटा टुकड़ा -दलित छात्र की हत्या पर भीम आर्मी का हंगामा -शव के टुकड़े को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मेरठJul 15, 2020 / 09:40 am

Rahul Chauhan

15jj1.jpg
मेरठ। जनपद में दिल दहलाने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें दोस्तों ने पहले दलित छात्र की हत्या की, फिर उसके शव के फरसे से टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया। पुलिस द्वारा कई दिन की खुदाई के बाद मंगलवार की रात बोरवेल से दलित छात्र रूपक के शव का कुछ टुकड़े बरामद हुए। दरअसल, घटना 1 सप्ताह पुरानी बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली के बदमाशों से यूपी के रामपुर में पुलिस की मुठभेड़, एक पहुंचा अस्पताल तीन हवालात

जानकारी के अनुसार आईटीआई के दलित छात्र रूपक पुत्र जसवंत सिंह की दोस्तों ने घर से बुलाकर जिटोला गांव के जंगल में हत्या कर दी थी। बीते शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपित विक्की उर्फ जोसठ के दोस्त विशाल को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि रूपक की हत्या कर उन्होंने फरसे से उसके शव के टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिए थे। तब से पुलिस बोरवेल से रूपक के शव को बरामद करने का प्रयास कर रही थी। सोमवार रात तक जेसीबी व पोकलेन से 60 फीट तक खोदाई की गई। मंगलवार को पुलिस ने पीएसी व तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया कि बोरवेल से रूपक के शव के क्षत-विक्षत टुकड़े निकल रहे हैं। विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में एक ही दिन में सामने आए कोरोना के 182 नए मामले

भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

दलित छात्र की हत्या की जानकारी जब भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति के युवक की हत्या का राजफाश न करने को लेकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर आकर झांका तक नहीं। जिला अध्यक्ष विकास ने हत्याकांड में शव बरामद न होने ओर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की लचर कार्रवाई से अभी तक मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी तक नहीं हुई। कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजनों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। खबर लिखे जाने तक सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल ने स्वजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

Hindi News / Meerut / खौफनाक: दोस्तों ने टुकड़े-टुकड़े कर छात्र का शव बोरवेल में डाला, 6 दिन से खुदाई करा रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो