हत्या के विरोध में धरने पर बैठे बुजुर्ग को समझातीं महिला पुलिसकर्मीं।
जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में चार हत्याएं हुईं। इन चार हत्याओं से जिला शहर से लेकर देहात तक दहल गया। इन चार हत्याओं में गांवों में हमलावरों ने बेखौफ गोलियां चलाई। हत्याओं के विरोध में जगह—जगह धरने प्रदर्शन भी हुए। हत्या के बाद से गांवों में तनाव है और पुलिस तैनात की गई है।
पहली घटना थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में हुई जहां पर हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा में हुई। जहां पर स्कूल में खेल रहे 24 वर्षीय युवक को दो बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट के उतार दिया।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का नाम वीशु पुत्र रामबीर है और वह गांव का ही रहने वाला है। गुस्साए परिजनों ने मवाना थाने के सामने शव को रखकर जाम लगा दिया।
हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने जमकर हगांमा किया। हंगामा के बाद थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बताया जाता है कि एक साल पूर्व ही युवक वीशु की शादी हुई थी।
दूसरी घटना थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव सलेमपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला है। गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
तीसरी घटना थाना हस्तिनापुर की है। जहां पर अवैध संबंधों के शक में पूर्व चेयरमैन के भतीजे की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई।
Hindi News / Meerut / Meerut News: 7 घंटे में मेरठ में चार हत्या, गांवोंं में खूब चलीं गोलियां, देखें वीडियो