scriptघर के बाहर खड़े बच्चों के हंसने के विवाद में हुआ पथराव और चली ताबड़तोड़ गोलियां, महिला समेत चार घायल | four injured in children dispute in Meerut | Patrika News
मेरठ

घर के बाहर खड़े बच्चों के हंसने के विवाद में हुआ पथराव और चली ताबड़तोड़ गोलियां, महिला समेत चार घायल

Highlights

मेरठ के किठौर क्षेत्र के गांव जड़ौदा का मामला
एक दिन पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में विवाद
पुलिस ने एक को हिरासत में लिया, दबिशें जारी

 

मेरठMay 07, 2020 / 10:37 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जिले के थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत गांव जड़ौदा में घर के बाहर खड़े बच्चों के हंसने को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। फायरिंग और पथराव में एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस एक को हिरासत में लिया। जबकि अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः पुलिस विभाग को मास्क और सेनेटाइजर सप्लाई करने वाला मिला कोरोना संक्रमित, तीन दिन में मिले 61 मरीज

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम जड़ौदा निवासी अफसार और रहिसुल, मेहराज, साबिर आदि पक्ष में बच्चों के हंसने को लेकर पहले तो गाली-गलौज हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में गोलियां और पत्थर चलने शुरू हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार को भी इन दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसमें ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करा दिया था। आज दोनों पक्षो में फिर जबरदस्त मारपीट, पथराव व फायरिंग हुई। जिसमे अंसार की पत्नी समेत 4 लोग घायल हो गए। युवती शागुफ्ता ने बताया कि रहिसुल, शाजिद, जावल और ताहिर नामक युवक उनके घर में घुस आए और बंदूक और तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। युवती ने बताया कि उनके घर के बच्चे अपने दरवाजे पर खड़े हंस रहे थे। जिसका विरोध इन युवकों ने किया और फिर गाली देते हुए घर के भीतर घुस आए। इसके बाद पथराव और गोलियां चलानी शुरू कर दी। घर की महिलाओं ने युवकों को भगा दिया, लेकिन फिर भी हमलावर घर के आंगन में फायरिंग करते रहे। ग्रामीणों के अनुसार कई दर्जन फायर हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः कांस्टेबल पत्नी की हत्या के आरोपी सिपाही ने दबिश देने पहुंची दिल्ली पुलिस के सामने खुद को गोली से उड़ाया, जानिए पूरा मामला

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसको थाने ले आई। घटना से गांव और पीडि़त परिवार में दहशत का माहौल है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना पुलिस को मिली थी। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Meerut / घर के बाहर खड़े बच्चों के हंसने के विवाद में हुआ पथराव और चली ताबड़तोड़ गोलियां, महिला समेत चार घायल

ट्रेंडिंग वीडियो