scriptदिनदहाड़े हुई घर पर फायरिंग, मेरठ में बदमाश पुलिस को दे रहे चकमा | Firing happened at home in broad daylight, criminals are dodging police in Meerut | Patrika News
मेरठ

दिनदहाड़े हुई घर पर फायरिंग, मेरठ में बदमाश पुलिस को दे रहे चकमा

मेरठ के जयभीम नगर के रहने वाले गोविंदा के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस वारदात ने न केवल स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

मेरठOct 24, 2024 / 03:05 pm

Prateek Pandey

Meerut News

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मेरठ के जयभीम नगर इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े इस तरह गोलीबारी कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे है। गोविंदा और उसके परिवार पर हुए इस हमले ने लोगों के दिल में डर पैदा कर दिया है। एक तरफ बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे तो कुछ लोग घर पर पथराव कर रहे थे। बदमाशों ने लाठी डंडों से भी घर पर हमला किया।

क्या है पूरा मामला

मामला मेरठ देहात क्षेत्र भावनपुर थाना के जयभीम नगर का है। यहां के निवासी गोविंदा की कुछ दिनों पहले दबंगों से मारपीट हो गई थी जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने बदमाशों के साथ घर पर हमला कर दिया था। घर पर दनादन गोलियां दागी जा रही थी। आलम ये था कि एक बदमाश फायरिंग करके पीछे हट रहा था तो दूसरा बदमाश गोलियां बरसा रहा था। 
मेरठ में हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक तरफ बदमाश घर के बाहर जमा होकर दनादन गोलियां बरसा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर परिवार डरा-सहमा अंदर दहशत में बिलख रहा था। 
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, जानें कहां हुआ नया रूट डायवर्जन

लाठी-डंडा और पत्थर से बोला हमला 

जयभीम नगर इलाके में सरेआम आराजकता फैलाने वाले बदमाश ना सिर्फ फायरिंग कर रहे थे तो बल्कि वो घरों पर पथराव भी कर रहे थे। इसके बाद बदमाशों ने लाठी डंडे से घर पर हमला भी बोला। गेट को तोड़कर घर के अंदर दाखिल होने की कोशिश भी की। दिनदहाड़े इन सब से इलाके में डर का माहौल बन गया है। बदमाशों का ये हमला पुलिस को चुनौती माना जा रहा है। 

डरा सहमा है गोविंदा का पूरा परिवार

जब गोविन्द के घर पर गोलियां और ईंट पत्थर से हमले किए गए उस वक्त घर में गोविंदा और उसके पिता रामकुमार मौजूद थे। घर के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। हमलावर जब गोलियां दागकर चले जाने के बाद भी काफी देर तक गोविंदा और पिता रामकुमार बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। घटना का पता चलते ही पुलिस जयभीम नगर पहुंची और इलाके का मुआयना किया। कई बार आवाज लगाने पर गोविंदा और उसके पिता रामकुमार ने घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाई।
यह भी पढ़ें

जेल में मुख्तार-बजरंगी के गुर्गे बना रहे नया गैंग, अलर्ट मोड पर UP Police

कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पीड़ित की तहरीर पर मुकाम दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। -सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला 

Hindi News / Meerut / दिनदहाड़े हुई घर पर फायरिंग, मेरठ में बदमाश पुलिस को दे रहे चकमा

ट्रेंडिंग वीडियो