एक बैनर के नीचे संगठित हुए कई हिन्दूवादी संगठन, इनके उद्देश्य जानकर हो जाएंगे हैरान
अवैध रूप से गैस रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा
अख्तर मस्जिद के पास प्रदीप की परचून की दुकान है, जिसके ऊपर गैस सिलेंडर का गोदाम है। छत पर गैस रिफलिंग का काम होता है। सोमवार की दोपहर को रिफलिंग करते समय आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखे कई सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। इसकी सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी और बाकी सिलेंडरों को निकाल लिया। फिलहाल दमकल टीम मौके पर। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। गोदाम के स्वामी बुरी तरह झुलस गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल की छह गाड़ियों में घंटों की मशक्कत के बाद पर काबू पाया। हादसे के दौरान कॉलोनी के लोगों ने मकान खाली कर दिए। बता दें कि मेरठ में कई स्थानों पर गैस सिलेंडरों की अवैध रिफलिंग का काम होता है। यह सब पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे होता है। मेरठ में इससे पहले भी अवैध रिफलिंग के कारण आग लग चुकी है। हालांकि आज हुए हादसे में किसी मानवीय क्षति की कोई जानकारी नहीं है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।