scriptमेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, इलाके के हर घर जाकर टीम कर रही जांच | FIR registered against first corona positive patient of Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, इलाके के हर घर जाकर टीम कर रही जांच

Highlights

शास्त्रीनगर क्षेत्र में मिले कोरोना पीड़ित के खिलाफ रिपोर्ट
हर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच
हुमायूं नगर और अन्य इलाके किए जा रहे सैनिटाइज

मेरठMar 29, 2020 / 02:49 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। शास्त्रीनगर में पाए गए कोरोना पीडि़त मरीज के खिलाफ थाना नौचंदी में एफआईआर दर्ज की गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने लोगों से अपील की है कि यह मरीज जिन-जिन लोगों के संपर्क में रहा है, जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उन तक पहुंचे, वह खुद को घर में ही आइसोलेट रखें। घर के बाहर कतई न निकलें। ऐसे लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम से खुद भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं शास्त्रीनगर में इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान घर में झगड़े के बाद बिजली कर्मचारी ने खुद को गोली मारी, छोटे भाई से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस की गाडियां एलाउसमेंट करती हुए बकायदा गश्त पर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बकायदा क्षेत्र में लोगों की जांच कर रही हैं। हर घर के लोगों को एक-एक कर कैंप में लाया जा रहा है और उनकी थर्मोस्क्रीनिंग की जा रही है। मोहल्ले को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना पीडि़त की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके लिए पूरे तरीके से स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि अभी यह नहीं पता चल सका कि कोरोना पाजिटिव की केस हिस्ट्री क्या है। अभी तक की जांच में यह नहीं पता चला है कि ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन है। केस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: अप्रैल में नहीं होगी बिजली मीटर की रीडिंग, इस तरह बिल तैयार कराकर भेजा जाएगा आपके पास

बता दें कि जिस व्यक्ति को कोरोना हुआ है, वह मेरठ में शास्त्रीनगर, हुमायूं नगर, सराय बहलीम, भगत सिंह मार्केट, जिस शादी में शामिल हुआ, जिस मस्जिद में नमाज पढ़ी। वहां जिन लोगों से वह मिला, उनको सर्च किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग संक्रमित न हों। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि उन सभी से संपर्क कर उनमें लक्षण जांचे जाएंगे। यदि किसी में लक्षण होंगे तो उसकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा अगर इन लोगों से संपर्क करने के बाद इनमें से किसी को कोरोना की पुष्टि होती है तो फिर वह किन लोगों से मिला है उसकी भी पूरी पड़ताल की जाएगी। पुलिस के अनुसार पॉजिटिव मरीज के खिलाफ नौचंदी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Meerut / मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, इलाके के हर घर जाकर टीम कर रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो