परशुराम शर्मा का कहना है कि मुन्ना बजरंगी के ऊपर एक बड़े निर्माता-निर्देशक ने कहानी लिखने को उनसे कहा है। जिसके बाद उन्होंने अपना सभी काम छोड़ दिया है और वह इसकी कहानी लिख रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुन्ना बजरंगी की कहानी को एक पक्षीय नहीं लिखा जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि कैसे एक बस कंडक्टर सात लाख का इनामी कुख्यात बन जाता है। बता दें कि एक समय पर परशुराम शर्मा कोरे कागज का कत्ल, तलाक-तलाक-तलाक, धारा शून्य समेत कई उपन्यासों के चलते प्रसिद्ध रहे। उनके यह उपन्यास काफी लोकप्रिय रहे।
गौरतलब है कि गत 9 जुलाई को मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका मुख्य आरोपी सुनील राठी को माना जा रहा है। जिसे 14 जुलाई को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। जबकि इस मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन कारणों के चलते मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। बताया जाता है कि बजरंगी के खिलाफ लखनऊ, कानपुर व मुंबई में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।