scriptMeerut News: मेरठ में ब्रांडेड कंपनी का नकली हेयर रिमूवर और कास्मेटिक समान पकड़ा | Fake hair remover and cosmetic items of branded company caught in Meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut News: मेरठ में ब्रांडेड कंपनी का नकली हेयर रिमूवर और कास्मेटिक समान पकड़ा

Meerut News: ब्रांडेड कंपनियों का नकली समान बनाने का मेरठ हब बनता जा रहा है। ब्रहमपुरी थाना पुलिस और कंपनी अधिकारियों ने छापा मारकर नकली हेयर रिमूवर और कास्मेटिक सामान पकड़ा है।

मेरठJun 15, 2023 / 03:57 pm

Kamta Tripathi

Meerut News: मेरठ में ब्रांडेड कंपनी का नकली हेयर रिमूवर और कास्मेटिक समान पकड़ा

मेरठ में ब्रांडेड कंपनी का नकली हेयर रिमूवर और कास्मेटिक समान पकड़ा

Meerut News: मेरठ की ब्रहमपुरी थाना पुलिस ने आज सुबह बड़ी छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बरामद किए हैं। नकली सामान की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक केा गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कंपनी अधिकारियों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट वेस्ट मुंबई की ब्रांडेड कंपनी हेयर रिमूवर और अन्य कास्मेटिक आइटम बनाती है। ब्रांडेड कंपनियों ने अपने माल और ब्रांडेड कंपनियों के नकली माल की निगरानी के लिए एक कंपनी को अधिकृत किया हुआ है। कंपनी के फील्ड मैनेजर निखिल ठाकुर ने जानकारी दी कि उन्हें पिछले काफी समय से मेरठ में दो ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी।
निखिल ठाकुर ने ब्रह्मपुरी पुलिस से संपर्क करते हुए इसकी सटीक जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने माधवपुरम बिजली घर के पास छापा मारकर बोरों में माल लेकर जा रहे गाड़ी में सवार युवक को दबोच लिया। बोरों की तलाशी लेने पर पुलिस को वीट कंपनी के हेयर रिमूवर और सैट्रिक्स सिरम के हेयर सिरम बरामद हुए। बरामद माल की कीमत लाखों में बताई है।
यह भी पढ़ें

CCSU News: बीएससी नर्सिंग के छात्रों का सीसीएसयू कैम्पस में हंगामा

कंपनी अधिकारी ने माल नकली होने की पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम हिसार निवासी अनिल बताया है। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपुरी ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बरामद माल को कब्जे में लेते हुए युवक को जेल भेजा जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी मेरठ में कई बार नकली खेल का सामान बरामद हो चुका है। जालंधर की कंपनी ने मेरठ में छापा मारकर नकली खेल का सामान बरामद किया था। मेरठ बहुत बड़े पैमाने पर नकली ब्रांडेड कंपनियों के सामान बनाने का हब बनता जा रहा है।

Hindi News / Meerut / Meerut News: मेरठ में ब्रांडेड कंपनी का नकली हेयर रिमूवर और कास्मेटिक समान पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो