scriptPulwama Revenge: पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा- अभी रुकना नहीं है…आैर स्ट्राइक करनी होंगी | ex army officers said now not stop many strikes like Pulwama Revenge | Patrika News
मेरठ

Pulwama Revenge: पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा- अभी रुकना नहीं है…आैर स्ट्राइक करनी होंगी

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना के इस कदम की तारीफ कर रहा पूरा देश

मेरठFeb 27, 2019 / 09:51 am

sanjay sharma

meerut

Pulwama Revenge: पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा- अभी रुकना नहीं है…आैर स्ट्राइक करनी होंगी

मेरठ। पुलवामा में आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के बेस कैंप तबाह कर दिए। इससे पूरे देश में खुशी की लहर है। पूर्व सैनिकों ने भी इस एयर स्ट्राइक की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना को अभी रुकना नहीं है आैर अभी इसी तरह की आैर स्ट्राइक करनी होंगी, ताकि पाकिस्तान को एेसा सबक सिखाया जा सके, जिससे वह भविष्य में आंख उठाकर देखने की जरूरत नहीं कर सके। जिला पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर राजपाल सिंह का कहना है कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। बदला पूरा हो चुका है, लेकिन रुकना काफी नहीं होगा, अभी आैर आगे बढ़ना होगा।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Revenge: पीओके पर हमले के बाद भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने महबूबा मुफ्ती को दी यह चेतावनी- देखें वीडियो

यह भी देखेंः आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक के बाद ऐसी VIDEO आई सामने, देखकर झूम उठेंगे आप

यह भी पढ़ेंः Pulwama Revenge: POK में स्ट्राइक के बाद आजम खान ने गाया ऐसा गाना, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, देखें वीडियो

एयर स्ट्राइक पर सेवानिवृत्त कर्नल आर्इएस गहलौत ने कहा कि इस बदले पर पूरा देश सरकार के साथ है। अभी आैर स्ट्राइक करने की जरूरत है। पाकिस्तान को लगातार जवाब देना होगा, तभी वह टूट सकता है। सेवानिवृत्त मेजर पदम सिंह वर्मा का कहना है कि एयर स्ट्राइक से भारतीय सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया था, ये बेहद जरूरी था। इससे पाकिस्तान को सबक मिल गया है, लेकिन भारतीय सेना को रुकने की जरूरत नहीं है, एेसी आैर स्ट्राइक करने की जरूरत है, ताकि पाकिस्तान को भविष्य के लिए सबक मिल जाए। उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है। एयर स्ट्राइक सरकार का सराहनीय कदम है।

Hindi News / Meerut / Pulwama Revenge: पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा- अभी रुकना नहीं है…आैर स्ट्राइक करनी होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो