मेरठ

सड़क पर नमाज पढ़ने की पाबंदी के लिए याद किया जाएगा ये IPS, 400 एनकाउंटर में कई बदमाशों को किया ढेर

IPS Ajay Sahni का मेरठ से ट्रांसफर, दो साल की लंबी पारी खेलने के बाद शासन ने किया देर रात किया जौनपुर ट्रांसफर, अब प्रभाकर चौधरी होंगे मेरठ के नए एसएसपी

मेरठJun 15, 2021 / 10:58 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. मेरठ में दो साल की लंबी पारी खेलने के बाद आईपीएस अजय साहनी (IPS Ajay Sahni) का देर रात प्रशासन ने तबादला कर दिया। अब उनको जौनपुर का एसपी बनाया गया है। अपनी 2 साल की लंबी पारी के दौरान एसएसपी अजय साहनी बकरा ईद पर ऊंट कटान और सड़क पर नमाज की पाबंदी के लिए याद किए जाएंगे। इन दो साल में एसएसपी अजय साहनी ने करीब 400 मुठभेड़ों में कई इनामी बदमाशों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें- बाहुबली विधायक Mukhtar Ansari ने बाराबंकी कोर्ट में खुद की अपनी पैरवी, जज के सामने यह बात कहकर सभी को चौंका दिया

अजय साहनी के कार्यकाल में बदमाशों ने या तो जिला छोड़ दिया या फिर शांत बैठ गए थे। इसके साथ ही बदमाशों को जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया। इतना ही नहीं दिल्ली के इनामी बदमाश को मेरठ में मार गिराया। अजय साहनी का मेरठ में अधिक समय कोरोना संक्रमण से निपटने में गुजरा। एसएसपी अजय साहनी के स्थान पर मेरठ में नए एसएसपी के रूप में प्रभाकर चौधरी आए हैं।
प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अंबेडकरनगर निवासी प्रभाकर चौधरी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी करने के बाद एलएलबी की। वह बलिया, बुलंदशहर, कानपुर में एसपी रह चुके हैं। सोनभद्र में एसपी के बाद उन्हेंं वाराणसी में एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई थी। वहां पर भाजपा विधायकों से विवाद के चलते उनका स्थानांतरण मुरादाबाद कर दिया था।
यह भी पढ़ें- ताबीज का असर उल्टा होने पर की गई थी मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई, दाड़ी काटने वाले युवक गिरफ्तार

Hindi News / Meerut / सड़क पर नमाज पढ़ने की पाबंदी के लिए याद किया जाएगा ये IPS, 400 एनकाउंटर में कई बदमाशों को किया ढेर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.