scriptलॉकडाउन में शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे थे, अचानक पहुंची पुलिस और दंपती को दिया ये तोहफा | Elderly couple celebration married 50th anniversary with police | Patrika News
मेरठ

लॉकडाउन में शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे थे, अचानक पहुंची पुलिस और दंपती को दिया ये तोहफा

Highlights

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की शारदा रोड का मामला
परिवार के लोगों ने पार्टी करने की मांगी थी इजाजत
गाड़ी और फैंटम सजाकर पुलिस पहुंची दंपती के घर

 

मेरठMay 14, 2020 / 10:54 am

sanjay sharma

meerut
मेेरठ। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के कारण लोग घर में कैद होकर रह गए हैं। इस दौरान लोगों की जिंदगी के खुशी के मौके भी आए, जिन्हें वे सोशल डिस्टेंसिंग के कारण नहीं मना पा रहे हैं। हालांकि पुलिस लोगों को उनकी खुशियां देने के लिए मदद भी कर रही है। इसी तरह का एक मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी की शारदा रोड पर देखने को मिला, जब लॉकडाउन के कारण बुजुर्ग दंपती और परिवार के लोग शादी की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेशन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में ब्रह्मपुरी पुलिस ने ऐसा काम किया कि इस परिवार के लिए यह यादगार लम्हा बन गया।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में कोरोना संक्रमण से 15वीं मौत, पीएसी के चार जवानों समेत मिले 12 नए मरीज

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड के कारोबारी सुरेश मित्तल की शादी की बुधवार को 50वीं सालगिरह थी। इसके सेलिब्रेशन को लेकर परिवार परेशान था, क्योंकि पिछले दिनों शारदा रोड पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यहां पुलिस ने सख्ती कर दी थी। बुधवार की दोपहर परिवार के एक युवक ने पुलिस को फोन कर इस बारे में बताया और पार्टी करने की अनुमति मांगी, लेकिन उसे मना कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद ही ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर सुभाष अत्री सरकारी गाड़ी पर गुब्बारे लगाकर कारोबारी के घर पहुंच गए। डोर बेल बजाने पर कारोबारी सुरेश मित्तल का छोटा पोता बाहर आया।
यह भी पढ़ेंः कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यूपी के इस जनपद में सुपर लॉकडाउन, घर से निकलने पर होगी गिरफ्तारी

पुलिस को देख वापस दौड़कर चला गया। उसने बताया कि बाहर पुलिस आयी है। घर के लोग बाहर आए तो पलभर के लिए सोच में पड़ गए। उन्होंने देखा कि इंस्पेक्टर अपने हाथ में केक लेकर खड़े हैं। उन्होंने बुजुर्ग दंपती को बधाई दी और केक भी दिया। इसके बाद परिजन और इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बुजुर्ग दंपती ने केक काटा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। शादी की 50वीं सालगिरह मनाने वाले कारोबारी सुरेश मित्तल और उनकी पत्नी माया का कहना है कि आज हमारे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। इस दिन को हम कभी नहीं भूलेंगे। दंपती ने पुलिस का आभार जताया।

Hindi News / Meerut / लॉकडाउन में शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे थे, अचानक पहुंची पुलिस और दंपती को दिया ये तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो