मेरठ में भूकंप के झटकों के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक रात घरों के बाहर खुले आसमान के नीचे ही काटी। भूकंप आने से लोग सहमे हुए थे। भूकंप के झटकों के चलते लोगों की नींद खुली और लोग घरों से बाहर खुले मैदान की ओर निकल आए। वहीं, जन्माष्टमी मना रहे लोग घबराकर मंदिरों से बाहर निकल आए। लोगों के अनुसार झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कूलर, फ्रिज समेत कई सामान देर तक हिलते रहे।
shri krishna janmashtami :जन्माष्टमी पर औघडनाथ मंदिर में दिखा ऐसा माहौल, बांके बिहारी की भक्ति में डूबे लोग
मेरठ में कान्हा के जन्म लेते ही भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके रात में करीब 1ः20 बजे पर महसूस किया गया। लोगों का कहना है कि अचानक एक तेज भूकंप का झटका महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था कि घरों में रखे कूलर व फ्रिज और अन्य सामान काफी देर तक हिलता रहा। लोगों ने अपने जानकारों और रिश्तेदारों को फोन करने शुरू कर दिए। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ देर रहे थे। उसके बाद शांत हो गए। इसकी वजह से लोग काफी देर तक खुले आकाश के नीचे जागते रहे। मेरठ के अलावा उत्तराखंड में भी हल्के झटके महसूस किए गए गए। यह रिक्टर पैमाने पर 3ः8 तीव्रता तीव्रता मापी गई।