scriptपत्नी ने शराब पीने से रोका तो बोला पति, ‘मैं तेरे बिना रह सकता हूं, लेकिन इसके बिना नहीं रह सकता’ | Drunken husband beat his wife out of the house in meerut | Patrika News
मेरठ

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो बोला पति, ‘मैं तेरे बिना रह सकता हूं, लेकिन इसके बिना नहीं रह सकता’

लिसाडी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेरठSep 29, 2021 / 03:08 pm

Nitish Pandey

wife.jpg
मेरठ. विवाहिता को अपने पति को शराब पीने से रोकना महंगा पड़ गया। नशेड़ी पति ने विवाहिता से कहा, ‘मैं तेरे बिना तो रह सकता हूं, लेकिन शराब के बिना नहीं रह सकता’। इसके बाद युवक ने पत्नी को मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। परेशान पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रही है। मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इतेफाकनगर का है।
यह भी पढ़ें

दिनेश खटीक के मंत्री बनते ही हस्तिनापुर की राजनीति में घमासान, पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

शराब पीने का आदी है पति
थाना खरखौदा क्षेत्र के शीबा पुत्री चांद की शादी तीन साल पहले जिशान पुत्र यामीन के साथ हुई थी। पति शराब पीने का आदी है। वह मजदूरी के ज्यादातर पैसे नशे के लिए शराब के खरीदने में खर्च कर देता है। चार दिन पहले भी पति घर मै शराब की बोतल लेकर पहुंचा। जब पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट की गयी। रात में पति शराब पीकर आया जब पत्नी ने शराब पीने का विरोध किया तो उसने पहले पत्नी की पिटाई की। फिर उसे धक्के देते हुए घर से निकाल दिया। पत्नी को घर से बाहर निकालकर युवक बोला वो शराब के बिना नहीं सकता। पत्नी और बच्चों के बिना रह सकता है।
पत्नी ने दी थाने में तहरीर
महिला घर के बाहर काफी देर तक बैठी रही। इसके बाद उसने अपने मायके वालो को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर मायके वाले लिसाडी गेट थाने पहुंचे आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। लिसाडी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / पत्नी ने शराब पीने से रोका तो बोला पति, ‘मैं तेरे बिना रह सकता हूं, लेकिन इसके बिना नहीं रह सकता’

ट्रेंडिंग वीडियो