दिनेश खटीक के मंत्री बनते ही हस्तिनापुर की राजनीति में घमासान, पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा
शराब पीने का आदी है पतिथाना खरखौदा क्षेत्र के शीबा पुत्री चांद की शादी तीन साल पहले जिशान पुत्र यामीन के साथ हुई थी। पति शराब पीने का आदी है। वह मजदूरी के ज्यादातर पैसे नशे के लिए शराब के खरीदने में खर्च कर देता है। चार दिन पहले भी पति घर मै शराब की बोतल लेकर पहुंचा। जब पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट की गयी। रात में पति शराब पीकर आया जब पत्नी ने शराब पीने का विरोध किया तो उसने पहले पत्नी की पिटाई की। फिर उसे धक्के देते हुए घर से निकाल दिया। पत्नी को घर से बाहर निकालकर युवक बोला वो शराब के बिना नहीं सकता। पत्नी और बच्चों के बिना रह सकता है।
महिला घर के बाहर काफी देर तक बैठी रही। इसके बाद उसने अपने मायके वालो को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर मायके वाले लिसाडी गेट थाने पहुंचे आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। लिसाडी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।