ढोलियां ( Drummers ) सोनू का कहना है कि पहले एक दिन में तीन से चार बुकिंग मिल जाती थी। जिसमें वे करीब 10-20 हजार रुपये एक दिन में कमा लेते थे लेकिन आज कोरोना वायरस ( Corona virus ) की वजह से एक बुकिंग मिलना भी मुश्किल हो गया है। जो भी बुकिंग मिल रही हैं वे सभी दिन की हैं। दिन की एक बुकिंग बामुश्किल 1000-1500 रुपये के बीच मिल रही है जिसमें गुजारा करना मुश्किल होता है। सोनू का कहना है कि शादी-ब्याह या शुभ काम रोज-रोज तो होते नहीं इसलिए उनका भी कमाई का सीजन आता है। पिछले साल भी सीजन कोरोना की भेंट चढ़ गया था। इस बार भी यह कोरोना की भेंट चढ़ गया।
मोनू का कहना है कि पहले शादी समारोह की सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होते थे जिसके चलते डांस और अन्य रस्मों में वारफेर और शगुन के तौर पर ही हजारों रुपये मिल जाते थे लेकिन आज कोरोना कर्फ्यू ( Corona Curfew ) की वजह से कोई सौ रुपये भी नहीं एकत्र हो पाते हैं। कारण कोरोना के चलते शादी समारोह मे मेहमानों का दायरा सिमट गया है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।