यह भी पढ़ेंः
मेडिकल कालेज के बाद अब इस अस्पताल में व्यवस्थाओं पर उठे सवाल, मरीज का आरोप- इलाज में हो रही लापरवाही डीएम अनिल ढींगरा के मुताबिक अब मेरठ में सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले 14 मई को संपूर्ण लॉकडाउन सफल रहा था, इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में घर से निकलने की केवल उन्हें ही परमिशन दी जाएगी जो बहुत जरूरी काम, जैसे- सफाईकर्मी, दवा स्टोर संचालक, खुलने वाली कुछ फैक्टरियों के कर्मचारियों को आने-जाने की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जिस तरह से पालन किया गया था, ठीक उसी तरह मेरठ में भी सप्ताह में दो दिन के लिए सुपर लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। इससे कोरेाना वायरस की चेन तोडऩे में सफलता मिलेगी। अभी तक मेरठ में कोरोना चेन की तलाश की जा रही है। इसमें पिछले दस दिन में काफी मरीज मिल चुके हैं। अभी तक मेरठ जनपद में 286 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लोग ठीक हो चुके है।