यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: मेरठ जोन में तब्लीगी जमात के सर्वाधिक पॉजिटिव केस, मस्जिदों को सैनिटाइज करने का काम हुआ शुरू देश में महामारी के रूप में फैली कोरोना की बीमारी के खात्मे का संकल्प रविवार की रात को जगमग हुआ। जिस तरह से प्रधानमंत्री के अनुरोध पर सभी ने एकजुट होकर कोरोना के योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता में ताली, थाली आदि बजाई थी। ठीक उसी प्रकार से रविवार की रात्रि नौ बजे 9 मिनट के लिए धर्मों केे लोग भेद भुलाकर एकजुट हुए और अपने घरों को प्रकाश से रोशन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की सहसंयोजिका शाहीन परवेज ने बताया कि इस वैश्चिक महामारी में हम सबको मजहबी भेदभाव भुलाकर सरकार के साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में एकजुटता की जरूरत है। एकजुट होकर ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
कोरोना से फैले अंधकार को दी चुनौती, रात नौ बजते ही हर हर महादेव से गूंजा शहर, शंखनाद और आतिशबाजी भी उन्होंने कहा कि आज सिर्फ उन्होंने ही नहीं बल्कि उनके आसपास रहने वाले तमाम मुस्लिम लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए। मुस्लिम लोगों ने दीये जलाने के साथ ही गायत्री मंत्र भी बोला। शाहीन परवेज ने कहा कि उनके घर में बच्चों और अन्य मुस्लिम महिलाओं ने आकर दीए जलाए। दीए जलाने की तैयारी एक घंटे पहले ही शुरू की जा चुकी थी। जैसे ही रात के नौ बजे घरों की लाइटें बंद कर दी गई और दीये जला दिए गए। इस दौरान घरों के कोने-कोने में दीए सजाकर रखे गए। पूरे 9 मिनट तक घर में दीपावली जैसा माहौल रहा। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री की अच्छी पहल है। इससे कोरोना से मुक्ति पाने में सफलता मिलेगी।