Diwali Night Air Quality Index in Meerut सुप्रीम कोर्ट द्वारा दीवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री पर एनसीआर में रोक के आदेश आज इन्हीं पटाखों के धमाकों में हवा में उड़कर लोगों की सांस के लिए परेशानी बन गए। मेरठ मंडल के एनसीआर के अंतगर्त आने वाले जिलों मेरठ,नोएडा, गाजियाबाद, बागपत,हापुड और बुलंदशहर में जमकर आतिशबाजी हुई। दीवाली की रात मेरठ में 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 पर पहुंच गया था। नोएडा और गाजियाबाद के भी हैं। रात तक एनसीआर के इन जिलों का AQI 400 के पार पहुंचने के आसार हैं।
मेरठ•Oct 24, 2022 / 09:58 pm•
Kamta Tripathi
Diwali Night Air Quality Index in Meerut : खतरनाक गैस के चेंबर में तब्दील मेरठ NCR, पटाखों से लगातार बिगड़ रहे हालात
Hindi News / Meerut / Diwali Night Air Quality Index in Meerut : खतरनाक गैस के चेंबर में तब्दील मेरठ NCR, पटाखों से लगातार बिगड़ रहे हालात