Major Dhyan Chandra : चीते की फुर्ती से गोल करने में माहिर थे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र, मेरठ से था गहरा रिश्ता
ये है मूर्तियों का दाम76 प्रकार के जड़ी बूटियों के अर्क और पांच प्रकार के पवित्र नदियों के जल और मिटटी से बनी इस मूर्तियों का दाम 500 रुपये से शुरू होकर पांच हजार तक है। ये मूर्तियां पूरी तरह से वातावरण को प्रदूषण मुक्त और कीटाणु मुक्त करने के साथ ही हल्की सी सुगंध वातावरण में छोड़ने वाली हैं। मिटटी की बनी ये मूर्तियां पानी डालते ही स्वतः ही कुछ क्षण में गल जाती हैं। प्रजापति ने बताया कि इस बार इन मूर्तियों की काफी डिमांड हैं। अधिकत लोग इन्हीं मूर्तियों को अपने घर लेकर जा रहे हैं। लोगों केा उम्मीद हैं कि बप्पा विध्न हरने के साथ ही उनके घर से बीमारियों को भी दूर भगा देंगे।