10 सितंबर तक बिना टोल दिए भरें फर्राटा बता दें कि पहले 1 सितंबर से टोल की दरें निर्धारित कर टोल टैक्स मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर लगना था। लेकिन मंत्रालय से सहमति नहीं मिलने पर एनएचएआई टोल टैक्स नहीं शुरू कर सका। अब मंत्रालय की ओर से टोल की दरें निर्धारित की जा चुकी है। जिसके बाद अब टोल टैक्स वसूली के लिए भी मंजूरी भी मिल चुकी है। अब 10 सितंबर के बाद टोल टैक्स कटना शुरू हो जाएगा। यानी अभी 10 सितंबर तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहन फर्राटा भर सकते हैं।
60 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बीते 1 अप्रैल से वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। बिना टोल टैक्स चुकाए दिल्ली पहुंचने के लिए इससे अच्छा साधन कोई नहीं हो सकता। वाहन चालक मात्र 60 मिनट में दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बीच में वाहनों को कोई टोल टैक्स नहीं देना पड़ रहा है। बिना टोल चुकाए ही वाहन मेरठ से दिल्ली के बीच का सफर 50 से 60 मिनट में पूरा कर रहे हैं। लेकिन वाहन चालकों के लिए ये राहत मात्र 10 सितंबर तक ही होगी। उसके बाद से कभी भी टोल टैक्स लागू किया जा सकता है।
लोगों को मिली बड़ी राहत मेरठ से दिल्ली के बीच में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। चिपियाना में अभी 14 लेन का ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। डासना से यूपी गेट की तरफ जाने वाले हिस्से में आठ लेन तैयार हो चुकी है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले लोगों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से दो घंटे का सफर बिना ट्रैफिक मात्र 60 मिनट में तय हो जा रहा है।