scriptMeerut Murder Case : आठ दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर, नट महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या | Deepak was killed in Meerut by beheading due to illegal relations | Patrika News
मेरठ

Meerut Murder Case : आठ दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर, नट महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या

Deepak Murder Case Meerut आखिरकार आठ दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दीपक हत्याकांड में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता पा ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दीपक के कटे सिर को भी बरामद कर लिया है। दीपक की हत्या नट जाति की महिला से अवैध संबंधों के चलते की गई थी। हत्या को महिला के पिता ने तलवार से अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठOct 03, 2022 / 12:41 pm

Kamta Tripathi

Meerut Murder Case : आठ दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर,नट जाति की महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या

Meerut Murder Case : आठ दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर,नट जाति की महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या

Deepak Murder Case Meerut मेरठ के किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में हुई दीपक हत्याकांड की गुत्थी को देर रात सुलझा दिया। पुलिस ने चुनौती बने दीपक के कटे सिर को भी करीब आठ दिन बाद तलाश लिया है। पुलिस ने देर रात घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत से दीपक का कटा सिर बरामद कर लिया। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। दीपक के कटे सिर को हत्यारोपी ने सीमेंट के खाली बोरे में रखा हुआ था। पुलिस के मुताबिक खजूरी के शमीद की शादीशुदा बेटी से दीपक ने दो बार संबंध बनाए थे। जिसके बाद आक्रोशित शमीद नट ने दीपक की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी थी। आरोपी शमीद नट को दीपक का सिर काटकर सिमेंट के बारे में भरकर उसको गन्ने के खेत में छिपा दिया था।

बता दें कि दीपक की गत 26 सितंबर को सिर काटकर हत्‍या की थी। खजूरी निवासी भगत जी के बेटे दीपक को दो दिनों तक अगवा रखा था और फिर उसकी हत्या की थी। हत्यारोपी सिर काट कर ले गए थे। हत्यारोपी और दीपक के कटे सिर को तलाशने के लिए एसओजी, सर्विलांस की टीमें खाक छान रहे थे। लेकिन सफल नहीं मिल रही थी। रविवार को गांव में दीपक की रस्म पगड़ी हुई। जिसमें दूरदराज से त्यागी समाज के लोग उबल पड़े थे।

यह भी पढ़ें

Mahapanchayat : सगोत्रीय विवाह के विरोध में महापंचायत, पंचों ने युवक—युवती को दिया पांच दिन में अलग होने का अल्टीमेटम


रविवार की रात को घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर गन्ने के खेत में सीमेंट के बारे में लिपटा हुआ मिल गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया। उधर, ग्रामीण पुलिस पर सवाल उठाते हुए बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रहे हैं। आरोप है कई दिनों तक ग्रामीण, पुलिस उक्त खेत में सिर तलाश कर रहे थे लेकिन तब कहीं नहीं दिखाई दिया। आखिर अब कहां से आ गया। पुलिस ने सिर बरामदगी के साथ हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह गांव खजूरी में शामिद नट समाज का बताया जा रहा है और उसका कहना है मृतक उसकी बेटी पर नजर रखता था। उसने तलवार से सिर काट कर हत्या कर दी।

Hindi News / Meerut / Meerut Murder Case : आठ दिन बाद मिला दीपक का कटा सिर, नट महिला से अवैध संबंध के चलते हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो