scriptट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत, माता-पिता भी घायल, जमकर हुआ बवाल | death of two brothers by crushing tractor-trolley parents also injured | Patrika News
मेरठ

ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत, माता-पिता भी घायल, जमकर हुआ बवाल

अफसरों के आश्वासन के बाद दोनों शवों को उठने दिया

मेरठJun 03, 2018 / 09:18 pm

sanjay sharma

meerut

ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत, माता-पिता भी घायल, जमकर हुआ बवाल

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में रविवार को खनन सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दस और पांच वर्षीय दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है। ट्रैक्टर चालक अल्पसंख्यक समुदाय का होने के कारण तनाव के हालात बन गए। लोगों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस व पीएसी के साथ तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम ने कैराना की हार पर दिया बड़ा बयान…

यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास सिपाही की मुश्किलें आैर बढ़ गर्इ, जानिए अब क्या हुआ

बाइक से जा रहे थे चारों

जानकारी के अनुसार मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी ऋषिपाल अपनी पत्नी रेखा, पांच वर्षीय पुत्र पंकज और दस वर्षीय रजनीश के साथ बाइक से खेत पर जा रहे थे। रास्ते में सामने से रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दोनों बच्चे बुरी तरह कुचल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ऋषिपाल और रेखा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। ट्रैक्टर चालक अल्पसंख्यक समुदाय से है और ईदगाह रोड पर स्थित एक विक्रेता के पास से रेत व अन्य सामान ढोता है। बताया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर से पूर्व में भी दुर्घटना हुई थी। भीड़ से चालक को बचाने आए अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति को भी लोगों ने पीट दिया। मौके पर हिंदूवादी संगठनों के अलावा भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
यह भी पढ़ेंः किसानों ने हाइवे पर फेंक दी सब्जी, अब दस दिन तक चलेगा यही सिलसिला

यह भी पढ़ेंः उप मुख्यमंत्री की विवादित टिप्पणी को विपक्ष के नेताआें ने कैराना आैर नूरपुर से जोड़ा, कुछ कहा एेसा

साम्प्रदायिक तनाव के हालात

मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव के हालात बन गए। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने दुकान मालिक को मौके पर बुलाने व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। घटना के बाद से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।

Hindi News / Meerut / ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत, माता-पिता भी घायल, जमकर हुआ बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो