इस बड़े शोरूम के बाथरूम में गर्इ महिला को दिखा ये तो निकल गर्इ चीख आैर फिर…
मां के साथ अपनी यह फरियाद लेकर पहुंची थी लड़की
मंगलवार को मेरठ के कंकरखेड़ा के सैनिक विहार निवासी लड़की अपनी मां के साथ एसएसपी की जनसुवार्इ में पहुंची। यहां उसने बताया कि साहब मैं बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा हूं। मेरे माता-पिता के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। पिता किला परीक्षितगढ़ में रहते हैं। जबकि मां उसके अलावा दो अन्य बहनों व एक भाई के साथ सैनिक विहार कंकरखेड़ा में रहती हैं। लड़की ने बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती है, लेकिन उसके पिता और चाचा यह कहते हुए आगे पढ़ाने से इंकार कर रहे हैं कि मुसलमानों में लड़कियों को ज्यादा नहीं पढ़ाया जाता।
पड़ोसी चाची के साथ कर रहा था… तभी पहुंच गया बच्चा तो…
जिद करने पर पिता आैर चाचा ने दी ये धमकी
पीड़िता ने बताया कि पढ़ाई की जिद करने पर पिता और चाचा चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे रहे हैं। इससे वह बेहद डरी हुई है। लेकिन अपनी पढ़ार्इ पूरी करना चाहती है। उसने गुहार लगाई कि उसके पिता के खिलाफ कोई कार्यवार्इ ना की जाए। उन्हें सिर्फ समझा दिया जाए कि वह उसे आगे पढ़ार्इ करने से ना रोकें। एसपी क्राइम सतपाल आतिल ने परीक्षितगढ़ थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह लड़की के पिता की काउंसलिंग कराए और जरूरत पड़ने पर मानसिक रोग विशेषज्ञ का परामर्श भी लें।