Esteem Weather UP: यूपी में एस्टीम वेदर मचाएगा भीषण तबाही, क्यों खतरनाक है Esteem Weather देखें वीडियो
Esteem Weather UP: यूपी में अब Esteem Weather का खतरा लगातार बढ़ रहा है। भीषण बारिश के बीच अब Esteem Weather का अलर्ट पर्यावरणविदों ने जारी किया है। यूपी में एस्टीम वेदर भीषण तबाही मचाने की तैयारी में है।
Esteem Weather UP: यूपी में एस्टीम वैदर का खतरा, क्यों खतरनाक है Esteem Weather देखें वीडियो
Esteem Weather UP: यूपी सहित पूरे देश में Esteem Weather का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम वैज्ञानी और पर्यावरणविदों ने Esteem Weather के खतरे के प्रति सरकार और समाज को आगाह किया है। यूपी में मौसम अचानक से परिवर्तित हुआ है। 24 घंटे पहले तक जहां भीषण बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही थी। वहीं अब अचानक से मौसम परिवर्तन से मौसम वैज्ञानिकों के सभी दावे धरे रह गए हैं। इस बारे में देश के प्रसिद्ध पर्यावरणविद नवीन प्रधान का कहना है कि आने वाले दिनों मौसम के हालात और अधिक गंभीर होने वाले हैं। पर्यावरणविद नवीन प्रधान से बताया कि आने वाले दिनों में Esteem Weather का खतरा तेजी से बढ़ेगा। इसके लिए सरकार और हम जिम्मेदार हैं। जिस तरह से जहरीली गैसों का उत्सर्जन हो रहा है उससे पर्यावरण का काफी खतरा है।
उन्होंने बताया कि अमेरिका में तापमान 50 डिग्री से अधिक पहंच गया है। यूरोप में इन दिनों भीषण लू चल रही है। ये सब जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है। इसके बाद भी विश्व के देशों की सरकारें सतर्क नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते चेत जाना चाहिए। स्थिति भयावह होती जा रही है। उन्होनें बताया कि जिस प्रकार मई 2023 और जून 2023 में यूपी सहित मेरठ में भीषण बारिश हुई। ये सब Esteem Weather का ही परिणाम हैं। आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा पानी बरसेगा तो कहीं अधिक सूख पड़ेगा। कहीं पर जरूरत से अधिक बारिश होगी।
पर्यावरणविद नवीन प्रधान ने कहा कि यूपी का अधिकांश हरा भरा क्षेत्र विकास की भेट चढ़ चुका है। यूपी में 50 फीसदी जंगल समाप्त हो गया है। आने वाले दिनों में यूपी में हालात और अधिक गंभीर होंगे। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में जुलाई 15 तक अच्छी बारिश हुई। लेकिन उसके बाद से Esteem Weather के कारण मानसून कमजोर हुआ है।
उन्होंने बताया कि अब यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार कम हैं। अब यूपी में कहीं पर बारिश होगी तो कहीं सूखे की स्थिति भी बन सकती है। उन्होंने बताया कि ये सिर्फ यूपी की ही बात नहीं है। एक शहर में भी Esteem Weather से हालात बदलेंगे। यानी शहर में कहीं बारिश होगी तो कहीं दूसरे मोहल्ले में तेज धूप निकली होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को चेताया जा रहा है। समय रहते पूरी दुनिया को चेत जाना चाहिए।
Hindi News / Meerut / Esteem Weather UP: यूपी में एस्टीम वेदर मचाएगा भीषण तबाही, क्यों खतरनाक है Esteem Weather देखें वीडियो