यह भी पढ़ें-
जानिए, 55 घंटे के Lockdown में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद दरअसल, हाजीपुर निवासी युवती की शादी करीब एक माह पहले कांच का पुल निवासी डेयरी संचालक खान से हुई थी। स्वजनों को शादी में कार देनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शोरूम बंद थे। इसलिए अकाउंट में रुपये जमा करा दिए थे। गुरुवार को युवती के भाई आसिफ और पति ने बैंक ऑफ इंडिया की खैरनगर शाखा से चार लाख 98 हजार रुपये निकाले। उनको स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। आसिफ को दवा लेनी थी तो वह एक मेडिकल स्टोर पर रुके। आसिफ दुकान पर चला गया। वहीं, बहनोई भी काउंटर के पास पहुंच गया। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और स्कूटी की डिग्गी से रुपये निकालकर फरार हो गए। जैसे ही जीजा-साले दवाई लेकर लौटे तो डिग्गी खुली देखकर होश उड़ गए।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि बदमाश बैंक से ही उनके पीछे लगे थे। थाना प्रभारी रवेंद्र पलावत ने बताया कि फुटेज से बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। यह भी पढ़ें-
UP ATS की बड़ी कार्रवाई, खालिस्तानी आतंकियों का हथियार सप्लायर अरशद अली गिरफ्तार