यह भी पढ़ें-
महिला में मिला कोरोना का साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन, पूरे जिले में अलर्ट एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आगामी होली और शब-ए-रात के मद्देनजर सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरठ में नए मामले अधिक सामने आ रहे हैं। शासन से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होली के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि मेरठ में जारी कोरोना की लहर दिन प्रतिदिन बढ़ने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। इस बीच बढ़ते संक्रमण में त्योहारी सीजन का आ जाना भी मुसीबत बन गया है। मेरठ में पिछले तीन दिन में 60 से अधिक मामले मिल चुके हैं। ऐसे में त्योहार पर लोगों के एकत्र होने से संक्रमण के ज्यादा फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिसको लेकर कई सख्त कदम उठाए गए हैं। होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि आदि के दौरान सार्वजनिक उत्सव और सभाओँ पर रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों, धार्मिक स्थानों में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।