scriptइस भाजपा नेता को मोदी आैर योगी का भी डर नहीं, अपनी सरकार के खिलाफ किया भ्रष्टाचार का यह काम | corruption alligation on BJP leader maninder pal singh | Patrika News
मेरठ

इस भाजपा नेता को मोदी आैर योगी का भी डर नहीं, अपनी सरकार के खिलाफ किया भ्रष्टाचार का यह काम

पूर्व प्रधान व अन्य लोगों ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप
 
 
 

मेरठMay 07, 2018 / 05:35 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सत्ता में आने के बाद भाजपाइयों पर भी अब जमीन कब्जाने और लोगों के उत्पीड़न करने की घटनाएं आने लगी है। जो भाजपा नेता अपने आप को अनुशासित पार्टी कहते नहीं थकती थी और जिसके नेताओं और पदाधिकारियों को सरकार बनने के बाद ही नसीहत दी गई थी कि वे कोई ऐसा काम न करें जिससे पार्टी या सरकार की छवि को नुकसान पहुंचे। सत्ता में आने के बाद इस नसीहत का असर मात्र कुछ दिन ही रहा। अब भाजपा नेताओं पर भी सत्ता का असर दिख रहा है। उन पर खुलकर आरोप लग रहे हैं। कहीं जमीन कब्जाने के आरोप हैं तो कहीं रुपये हड़पने के। ऐसा ही एक आरोप भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह पर भी लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आठ हजार गज जमीन पर कब्जाकर उस पर प्लाट और फ्लैट आदि बनाकर बेच दिया। जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः छापेमारी टीम का खौफ है यहां, पहुंचने से पहले ही कटिया कनेक्शन उतरने लगे

यह भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन के बाद शादी, बच्ची को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पद के उम्मीदवार भी

मनिंदर पाल सिंह वर्तमान में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पद के दावेदार हैं। उनके खिलाफ मोर्चा खोला है पूर्व प्रधान व किसानों ने। गांव मामेपुर के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह सिंह चाैहान, इलम सिंह और रतन लाल ने संयुक्त रूप से मनिंदर पाल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी बंजर भूमि, चकरोड एवं किसानों की जमीन पर दबंगई के साथ कब्जा कर लिया है। उन्होंने बैनामे के कागज भी दिखाए। आरोपी पूर्व प्रधान ने भूमि के दस्तावेज और उसका खसरा नंबर भी मुहैया कराया। पूर्व प्रधान ने कहा कि मनिंदर पल सिंह ने गैर कानूनी तरीके से किसानों की जमीन को खुर्द-बुर्द कर दिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम, डीएम, कमिश्नर, डिप्टी सीएम और सीएम तक से की, लेकिन राजनैतिक संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ेंः रेड लाइट एरिया सील करके चला अभियान, यह मिला यहां से

वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: सपा को बड़ा झटका,पार्टी कार्यकर्ताओं और मुस्लिम वोटरो ने दी चेतावनी

एक माह का समय उसके बाद करेंगे आत्मदाह

उन्होंने प्रशासन को कार्रवाई के लिए एक माह का समय दिया है। उनका कहना है कि अगर इस एक माह के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा सरकार की भी होगी।
यह भी पढ़ेंः लूट के दौरान कारोबारी को लगी गोली, फिर एेसा कुछ हुआ कि बदमाश की भी हो गर्इ मौत

पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ने कहा

इस बारे में जब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि सभी आरोप राजनीति के तहत लगाए जा रहे हैं। वह चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे हैं इस कारण उन पर यह आरोप लग रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो जाए।

Hindi News / Meerut / इस भाजपा नेता को मोदी आैर योगी का भी डर नहीं, अपनी सरकार के खिलाफ किया भ्रष्टाचार का यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो