scriptMeerut में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 19 | corona positive 6 new cases in Meerut total number patients 19 | Patrika News
मेरठ

Meerut में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 19

Highlights

महाराष्ट्र से मेरठ अपनी ससुराल आया था पहला कोरोना पाॅजिटिव
एक ही परिवार के अब तक 17 लोग मिल चुके हैं कोरोना संक्रमित
शहर में 382 टीमों ने 24 क्षेत्रों में 49,661 घरों का किया भ्रमण

 

मेरठMar 30, 2020 / 07:26 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना के संक्रमण के केस लगातार मिल रहे हैं। तीन दिन पहले तक मेरठ में कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं था, लेकिन महाराष्ट्र के अमरावती से अपनी ससुराल मेरठ आए खुर्जा के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार की शाम तक मेरठ में अब तक 13 मामले थे तो 24 घंटे में छह नए मामले और सामने आए हैं। इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 19 हो गई है। इन 19 पॉजिटिव मामलों में 17 मरीज एक ही परिवार से हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभी सर्च कर रही हैं कि महाराष्ट्र से आया व्यक्ति और लोगों को संक्रमित कर सकता है, क्योंकि वह रिश्तेदारी, शादी और नमाज में शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus और Lockdown को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आएंगे मेरठ

रविवार की शाम तक इस व्यक्ति से संक्रमित सभी 12 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। सोमवार को इसी परिवार के चार अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस तरह इस व्यक्ति समेत कुल संक्रमित लोगों की संख्या 17 हो गई है। इनके अलावा दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। इनमें एक सूडान और दूसरा फिलिपींस का बताया गया है। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। नए छह कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि सीएमओ डा. राजकुमार ने की है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान काॅलोनी का रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, आधा दर्जन घायल

सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भ्रमण किया। कुल मिलाकर 382 टीमों ने 24 क्षेत्रों में 49,661 घरों का भ्रमण किया कर 2,65,189 आबादी में सर्वे किया। इनमें पांच संदिग्ध लोगों को सुभारती मेडिकल कालेज और 310 को होम क्वारंटाइन में रखा गया। सोमवार को कुल 17 सैंपलों की जांच की गई, इनमें से छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव के 19 मामले हो गए हैं।

Hindi News / Meerut / Meerut में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 19

ट्रेंडिंग वीडियो