क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला मेरठ जिले के परतापुर का है। मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां पर धर्मांतरण करने के लिये इकट्ठा हुए थे। वहां बनाए गए प्रार्थना घर में प्रार्थना कराई जा रही थी। उस स्थान से कई धार्मिक किताबें भी मिली हैं। इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी। किसान मंच के क्षेत्रिय अध्यक्ष ने बताया कि विनीत कुमार के नाम का एक व्यक्ति पादरी के रुप में वहां मौजूद था। वह 10 साल पहले खुद ईसाई बन गया था और अब लोगों को भी झांसे में फंसाकर धर्मांतरण करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने शुरु की पूछताछ
भारतीय किसान मंच के क्षेत्रिय अध्यक्ष गौरव पारासर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि परतापुर शंकरनगर फेज वन के एक मकान में यहां साउंड प्रूफ हॉल बनाया हुआ था। उन्हें सूचना मिली थी कि मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां पर धर्मांतरण करने के लिये इकट्ठा हुए थे। वहां बनाए घर में इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी। वहीं जो लोग इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे उनका कहना है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, इलाज करने के बाद वह ठीक हो गए थे इसलिए वह प्रार्थना सभा में पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने आकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।