मस्जिद से 300 मीटर का क्षेत्र सील रहा
इस कारवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। प्रशासन की तरफ से कस्बे के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया। साथ ही, मस्जिद से 200 मीटर की सभी दुकानों को बंद कराया गया है। वहीं, मस्जिद से 300 मीटर के क्षेत्र को सील किया गया है। सुरक्षा की लिहाज से कस्बे के चप्पे-चप्पे में पुलिस फोर्स के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी मौजूद रही। सड़क का चौड़ा होने का काम शुरू हुआ, तो इस मस्जिद का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ गया। इसको लेकर प्रशासन ने इमारत को तोड़ने के आदेश दिए हैं।
हाईवे चौड़ीकरण में रास्ते पर आ रही थी नूरी मस्जिद
फतेहपुर के बिंदकी से बांदा तक हाईवे का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए 24 सितंबर से PWD विभाग ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले 30 से अधिक मकान और दुकानदारों को नोटिस जारी किया था।इसके बाद कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण तोड़ दिया। कुछ दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला था। नूरी मस्जिद भी सड़क के रास्ते में आती है।
ASP बोले…सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया बांदा-चिल्ला मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग व तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज अतिक्रमण हटाया जा रहा है। हमारे 5 सीओ, 10 थाना प्रभारी, 40 सब इंस्पेक्टर, 200 कॉन्स्टेबल-हेड कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी और एक प्लाटून एआरएफ तैनात की गई है। सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद हैं।