scriptदुपहिया से लेकर हवाई जहाज के Tyre बनाने वाली कंपनी पर कोरोना का साया, अब तक 6 की मौत, 300 संक्रमित | continental india pvt ltd plant closed due to corona hotspot | Patrika News
मेरठ

दुपहिया से लेकर हवाई जहाज के Tyre बनाने वाली कंपनी पर कोरोना का साया, अब तक 6 की मौत, 300 संक्रमित

पांच दशकों पुरानी कंपनी के छह कर्मचारियों की हुई संक्रमण से मौत। करीब दस वर्ष पहले विदेशी कंपनी ने खरीद ली थी मोदी टायर कंपनी।

मेरठMay 08, 2021 / 10:30 am

Rahul Chauhan

08_05_2021-tire_company__21625295.jpg
मेरठ। हवाई जहाज (aeroplane) से लेकर दो पहिया वाहनों के टायर (tyre company) बनाने के लिए विश्व विख्यात मेरठ स्थित कांटिनेंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (continental india pvt ltd) अब कोरोना (coronavirus) का हॉटस्पॉट बन चुकी है। कंपनी के छह कर्मचारियेां की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं कंपनी के 300 से अधिक कर्मचारी संक्रमण की चपेट में हैं। जिसके चलते प्लांट बंद कर अब कंपनी के गेट पर ताला डाला जा चुका है। कांटिनेंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट बंद होने से विदेश तक में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

अब नहीं होगी मरीजों को भर्ती करने में परेशानी, सेक्टर अधिकारी मरीजों को भर्ती कराने में करेंगे मदद, देखें सभी के नाम और नंबर

बता दें कि कांटिनेंटल इंडिया लिमिटेड पांच दशक से भी पुरानी कंपनी है। पहले ये मोदी कांटिनेंटल के नाम से जानी जाती थी। करीब 10 साल पूर्व इस कंपनी को विदेशी कंपनी कांटिनेंटल को बेच दिया गया था। तब से यही कंपनी इसको संचालित कर रही थी। कांटिनेंटल इंडिया लिमिटेड में दो पहिया से लेकर हवाई जहाज तक के टायर बनाए जाते हैं। जो कि विदेश में भी सप्लाई होते हैं।
कर्मचारियों के हित पहले

कंपनी के एक अधिकारी पीके घोष ने बताया कि कंपनी का मोदीपुरम स्थित प्लांट कोरोना हाटस्पाट बन गया है। अब तक कंपनी के छह कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मरने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के 300 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जो होम क्वारंटाइन में हैं। कंपनी परिसर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कंपनी ने प्लांट को बंद कर दिया है। प्लांट में हजारों कर्मचारी काम करते हैं।
यह भी पढ़ें

PPE किट पहने डॉक्टरों ने ICU में सेलिब्रेट किया कोरोना संक्रमित का बर्थ-डे, सभी मरीज बोले- Happy Birthday Abhijeet

उधर, कांटिनेंटल कंपनी प्रेस प्रवक्ता प्रदीप राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण से कई कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है। 300 से अधिक कर्मचारी संक्रमण की चपेट में हैं। कर्मचारी कंपनी परिवार के सदस्य हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए प्लांट बंद कर दिया गया है।

Hindi News / Meerut / दुपहिया से लेकर हवाई जहाज के Tyre बनाने वाली कंपनी पर कोरोना का साया, अब तक 6 की मौत, 300 संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो