यह भी पढ़ेंः
CAA Protest: हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने मेरठ पहुंचे राहुल-प्रियंका, पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोका, देखें वीडियो प्रियंका-राहुल के आने की सूचना पर यहां पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा, पंडित नवनीत नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा समेत काफी कांग्रेसी यहां पहुंचे थे। इसको लेकर यहां पुलिस फोर्स लगा दी गई थी। एसपी सिटी डा. एएन सिंह भी यहां पहुंचे। फोन पर ही उन्हें सूचना दी गई कि प्रियंका-राहुल को परतापुर में रोक दिया गया और वे वापस लौट रहे हैं। जब एसपी सिटी ने ये जानकारी कांग्रेसियों को दी तो वे गुस्से में आ गए और सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेसी यहां लिसाड़ी रोड पर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक जयनारायण शर्मा ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम यहां एक है, फिर प्रशासन को क्या परेशानी है। राहुल-प्रियंका को रोककर क्यों बवाल कराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां हिन्दू-मुस्लिम एक है, चाहे लड़वाने की कितनी ही कोशिश कर लो। करीब आधे घंटे बाद सभी कांग्रेसी यहां से लौट गए।