बैठक के बाद जनआंदोलन कमेटी के प्रदेश सहप्रभारी ने बताया कि भाजपा एनआरसी और सीएए मुददे से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो गई। देश में पेट्रोल और डीजल की दरे दिनों—दिन बढ रही है। यह सिर्फ इसलिए है कि जिससे जनता का ध्यान सरकार की कोरोना संक्रमण नीति से हटकर पेट्रोल और डीजल पर आ जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम सपा नेता आजम खान की लड़ाई लड़ रहे थे। इसलिए उन्हें भी जेल में डाल दिया गया। बैठक में अल्पसंख्यकों ने तय किया कि वे भाजपा की इस नीति का विरोध करेंगे। अभिमन्यु ने बताया कि सरकार देश और प्रदेश में हर मोर्चे में विफल हो गई है। लॉकडाउन लगाने का मसला हो या फिर अनलाक का। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर असफलता के भाव साफ दिखाई दिए।