scriptकॉमेडियन Sunil Pal के अपहरण केस में बड़ा अपडेट, मेरठ में मांगी 8 लाख की फिरौती | Comedian Sunil Pal Kidnapping Case 8 lakh ransom demanded in Meerut | Patrika News
मेरठ

कॉमेडियन Sunil Pal के अपहरण केस में बड़ा अपडेट, मेरठ में मांगी 8 लाख की फिरौती

Comedian Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण केस में नया मोड़ सामने आया है। बदमाशों ने सुनील पाल का अपहरण दिल्ली से किया था और मेरठ में फिरौती मांगी है।

मेरठDec 09, 2024 / 09:51 am

Sanjana Singh

Sunil Pal

Sunil Pal

Comedian Sunil Pal Kidnapping Case: मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण केस में चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। बदमाशों ने 2 दिसंबर को सुनील पॉल का अपहरण दिल्ली से किया और करीब 24 घंटे तक आंखों पर पट्टी बांधकर मेरठ में घूमते रहे। बदमाशों ने 3 दिसंबर की रात को उन्हें छोड़ दिया। 

8 लाख रुपए की वसूली की

दरअसल, अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल के परिजनों से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिजनों ने ऑनलाइन 8 लाख रुपए की फिरौती बदमाशों को दी। इसके बाद बदमाशों ने फिरौती की रकम से सुनील पाल के नाम से ही 2 ज्वेलर्स से गहने खरीदे। 3 दिसंबर की रात को बदमाशों ने रात करीब आठ बजे सुनील पॉल को छोड़ दिया। किसी तरह दिल्ली पहुंचकर उन्होंने मुंबई की फ्लाइट पकड़ी। 

हरिद्वार में किसी इवेंट में मिला था इनविटेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सुनील पाल के अपहरण के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी वजह से वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली आए थे। 

5-6 लोगों ने किया अपहरण

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि शो कराने वाले ही अपहरणकर्ता निकले। दिल्ली में सुनील पॉल के आंखों पर पट्टी बांधकर पांच-छह लोगों ने उनका अपहरण किया। इसके बाद अपहरणकर्ता उन्हें कार में लेकर मेरठ आ गए। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन कराकर ऑनलाइन करीब 8 लाख रुपए सुनील पॉल के खाते में मंगवाए।

Hindi News / Meerut / कॉमेडियन Sunil Pal के अपहरण केस में बड़ा अपडेट, मेरठ में मांगी 8 लाख की फिरौती

ट्रेंडिंग वीडियो