scriptWeather Alert: ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, सीजन की आखिरी बारिश होगी इस दिन | cold continue last rain of season on 30 january | Patrika News
मेरठ

Weather Alert: ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, सीजन की आखिरी बारिश होगी इस दिन

Highlights

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से अगले 10 दिन तक रहेगा असर
दिन के तापमान में बढ़ोतरी, रात के तापमान में नहीं मिलेगी राहत
सुबह-रात को रहेगा कोहरा, अगले महीने की शुरुआत में होगा कम

 
 
 

मेरठJan 21, 2020 / 09:31 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। पहाड़ों पर बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) से मैदानी इलाकों में इसका असर पड़ रहा है। कोहरा (Fog), शीत लहर (Cold Waves) और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नया पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance) सक्रिय रहने से अगले दस दिन मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना बन रही है। वेस्ट यूपी (West UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कोहरे के साथ-साथ बादल और बारिश की संभावना बन रही है। वैसे 30 जनवरी को बारिश के बाद मौसम साफ रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः Career Tips: पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर बनाएं चमकदार, इन बातों पर रखें फोकस

पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में गलन की स्थिति बनी हुई है। जनवरी खत्म होने को है, लेकिन ठंड का प्रकोप अभी कम नहीं हो रहा है। रोजाना 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से ठिठुरन और बढ़ गई है। दिन का तापमान 16 डिग्री पहुंच गया है तो रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। अधिकतम आर्द्रता 92 व न्यूनतम 74 प्रतिशत के आसपास है। मौसम खराब होने से प्रदूषण भी बढ़ रहा है। मेरठ में ही पिछले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 192 से 218 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह की कड़े पहरे में होगी रैली, एक लाख कार्यकर्ताओं के लिए की जा रही तैयारी

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर 30 जनवरी तक रहने की संभावना है। तब तक आसमान में बादलों से तेज धूप नहीं निकल पाएगी। साथ ही 28 व 30 जनवरी को बारिश के आसार हैं। 30 जनवरी को सीजन की आखिरी बारिश मानी जा रही है। उसके बाद मौसम में बदलाव आएगा और तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि रात को ठंड बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर अभी कुछ दिन और रहेगा। सुबह के समय कोहरा रहेगा और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। जनवरी के आखिरी दिनों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः भाजयुमो ने CAA के स्थान पर CCA के समर्थन में निकाली रैली, देखें वीडियो

वेस्ट यूपी का अनुमानित मौसम

तारीख- अधि.-न्यूनतम तापमान- मौसम

21 जनवरी- 19-7 डिग्री- धुंधला

22 जनवरी- 21-8 डिग्री- धुंधला

23 जनवरी- 20-8 डिग्री- धुंधला

24 जनवरी- 19-6 डिग्री- धुंधला
25 जनवरी- 20-7 डिग्री- धुंधला

26 जनवरी- 21-7 डिग्री- धुंधला

27 जनवरी- 24-10 डिग्री- धूप

28 जनवरी- 21-9 डिग्री- बौछारें

29 जनवरी- 22-7 डिग्री- बादल, धूप

30 जनवरी- 18-8 डिग्री- बादल, बौछारें
31 जनवरी- 18-8 डिग्री- चमकदार धूप

01 फरवरी- 18-9 डिग्री- चमकदार धूप

02 फरवरी- 18-8 डिग्री- चमकदार धूप

03 फरवरी- 21-7 डिग्री- चमकदार धूप

Hindi News / Meerut / Weather Alert: ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, सीजन की आखिरी बारिश होगी इस दिन

ट्रेंडिंग वीडियो