scriptCNG-PNG Price update: सीएनजी-पीएनजी के दाम होंगे कम, जानिए कितनी गिरेगी कीमत | CNG-PNG prices will be reduced in UP including Meerut | Patrika News
मेरठ

CNG-PNG Price update: सीएनजी-पीएनजी के दाम होंगे कम, जानिए कितनी गिरेगी कीमत

CNG-PNG Price update: मेरठ सहित यूपी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी आ सकती है। मेरठ में सीएनजी 8 रुपए और पीएनजी 6 रुपए तक सस्ती होगी।

मेरठApr 07, 2023 / 09:01 am

Kamta Tripathi

CNG-PNG Price update:  कम होंगे सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानिए कितनी गिरेगी कीमत

CNG-PNG Price

सीएनजी और पीएनजी गैस का उपयोग करने वालों के लिए महंगाई में राहत की बात है। आने वाले दिनों में सीएनजी और पीएनजी के दाम कम हो सकते हैं।

इससे मेरठ और यूपी के जिलों में सीएनजी पर 8 रुपए तक और पीएनजी पर करीब 6 रुपए तक की कमी आएगी।

अभी सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलो व पीएनजी 53.59 रुपये हजार घन मीटर है। घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी मिली है। इसी के साथ सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों की अधिकतम सीमा तय कर दी।
इससे सीएनजी व पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक घट जाएंगे। प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका-रूस की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा।


यह भी पढ़ें

Hanuman Jayanti Program: सड़कों पर भंडारे मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन, देखें वीडियो

पहले गैस कीमतों के आधार पर मूल्य तय होता था। अब एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 फीसदी होगी।
हर महीने तय होंगी कीमतें
नए फॉर्मूले में दो साल तक सीलिंग फिक्स रहेगी। फिर 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी। सीएनजी-पीएनजी की कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा। अभी दरें हर छह महीने में तय होती हैं।

Hindi News / Meerut / CNG-PNG Price update: सीएनजी-पीएनजी के दाम होंगे कम, जानिए कितनी गिरेगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो