यह भी पढ़ेंः
योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के छात्रों को दी यह खास सुविधा, हर साल इससे लाखों बच्चों को होगा फायदा यह भी पढ़ेंः
15 अगस्त के बाद इन जिलों में आएगी 24 घंटे बिजली, जोर-शोर से चल रही तैयारियां डीएम आैर एसएसपी का कांवड़ मार्ग का निरीक्षण डीएम एवं एसएसपी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा व एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने कम्पनी बाग, सोफीपुर चैराहा, पल्लवपुरम बाईपास तिराहा, दौराला मार्ग, दादरी से गंगनहर पटरी, नानू का पुल से होते हुए बागपत बाईपास चौराहा से परतापुर बाईपास व मोहिद्दीनपुर से वापस होते हुए परतापुर, दिल्ली रोड होते हुए कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कांवड़ यात्रा पर्व की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण निष्ठा एवं सजगता के साथ अपने विभागीय दायित्वों को समय से पूर्ण करें।
यह भी पढ़ेंः
हरियाली का सचः पिछले दस साल में यहां इतने वन काटे गए, सुनकर होश खो बैठेंगे बनाए जाएंगे मिट्टी के ब्रेकर, बंद होंगे अनाधिकृत कट निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जगह-जगह रुककर मार्ग का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्ग पर अनाधिकृत कटों को तत्काल बंद करें तथा कांवड़ यात्रा के लिए मार्ग पर मिट्टी के ब्रेकर, रूट डायवर्जन चिन्ह आदि लगाएं ताकि किसी को आवागमन में कोई असुविधा न हों। डीएम ने कहा कि अधिकारी ध्यान रखें कि श्रद्वालु शिव भक्तों को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे सुगम मार्ग, पथ प्रकाश, शुद्व पेयजल, चिकित्सा व बेहतर सफाई व्यवस्था, गुणवत्ता युक्त भोजन आदि उपलब्ध हो।
गंगनहर पटरी के किनारे खड़ी झाड़ियों पर नाराजगी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगनहर पटरी मार्ग पर दोनों ओर खड़ी झाड़ियां व साइड रोड पर गड्ढे होने तथा नहर के किनारे की टूटी पर नाराजगी व्यक्त कर लोनिवि व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मार्ग को सप्ताहभर के अन्दर दुरूस्त कराएं अन्यथा कड़ी कार्रवार्इ के लिए तैयार रहें।