scriptअसुरक्षित कब्रिस्तान से गायब हो रहे बच्चों के शव, जानिए राज | children'body missing unsafe cemeteries, puzzled police and waqf board | Patrika News
मेरठ

असुरक्षित कब्रिस्तान से गायब हो रहे बच्चों के शव, जानिए राज

मेरठ पुलिस के लिए पहेली बनी हुर्इ, वक्फ बोर्ड भी नहीं निभा रहा जिम्मेदारी

मेरठMar 18, 2018 / 10:50 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कुछ दिन पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकालने का मामला प्रकाश में आया था। इसको लेकर मृतक बच्चे के परिजनों ने हंगामा भी किया था, लेकिन न तो कब्र से बच्चे का शव निकालने वाला पकड़ा गया और न ही बच्चे का शव बरामद हो सका। यह मामला पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। मेरठ में यह ऐसी पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कब्रिस्तान से बच्चे गायब होते रहे हैं। मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में बने कब्रिस्तान सुरक्षा की दृष्टि से भी महफूज नहीं है। शवों को दफनाने के बाद काफी दिन मृतक के परिजनों को कब्र की हिफाजत करनी होती है। दिन में वे लोग कब्र के आसपास ही घूमते रहते हैं या फिर दिहाड़ी पर मजदूर रखकर कब्र की रखवाली करवाते है, लेकिन वे लोग क्या करें जो गरीब हैं और अपने लोगों की कब्र की रखवाली के लिए मजदूर भी नहीं रख सकते।
यह भी पढ़ेंः पुलिस की टीम जब यहां छापा मारा तो मच गर्इ अफरातफरी, हो रहा था यह काम

असुरक्षित कब्रिस्तानों की यह वजह

महानगर के अधिकांश कब्रिस्तान में चाहरदीवारी न होने से वह सुरक्षित नहीं है। जिन कब्रिस्तानों की चारदीवारी हो भी रही है वह भी टूट गई है। टूटी चारदीवारी की कोई मरम्मत भी नहीं कराई जाती। मेरठ के कब्रिस्तान का रखरखाव वक्फ बोर्ड कराता है या फिर जिन बिरादरी के कब्रिस्तान होते हैं उस बिरादरी के जिम्मेदार लोग कब्रिस्तान की टूट-फूट या उसकी सुरक्षा का जिम्मा लेते हैं, लेकिन मेरठ के अधिकांश कब्रिस्तानों की चारदीवारी टूटी हुई है। जिस कारण कोई भी आराम से घुस सकता है।
यह भी पढ़ेंः Honour Killing: एनसीसी कैडेट की हत्या कर शव बिटौड़े में जलाया

तांत्रिकों की नजर होती बच्चों के शवों पर

मेरठ में तंत्र-मंत्र करने वालों का कारोबार काफी बड़ा है। ऐसे लोग भी तंत्र क्रिया करने के लिए बच्चों के शव का प्रयोग करते हैं। इन लोगों की नजर बच्चे के शव पर होती है। इन तंत्र क्रिया करने वाले लोगों के एजेंट कब्रिस्तान के चारों ओर फैले रहते हैं और जैसे ही कोई बच्चे का शव आता है। ये लोग तंत्र क्रिया करने वाले तांत्रिक को बता देते हैं। जिस पर तांत्रिक अपने लोगों को लगाकर मौका देखते ही शव को कब्र से बाहर निकलवा लेता है। अधिकांश कब्रिस्तान में शवों दफनाने के बाद उसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए न तो कोई चौकीदार तैनात किया जाता है और चारदीवारी न होने से कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होती।

Hindi News / Meerut / असुरक्षित कब्रिस्तान से गायब हो रहे बच्चों के शव, जानिए राज

ट्रेंडिंग वीडियो