scriptKrishna Chhati 2022 in Meerut : श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव पर मेरठ में चारों ओर कढ़ी-चावल भंडारों की धूम | Chhath festival of Lord Krishna celebrated in Meerut | Patrika News
मेरठ

Krishna Chhati 2022 in Meerut : श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव पर मेरठ में चारों ओर कढ़ी-चावल भंडारों की धूम

Krishna Chhati 2022 in Meerut आज मेरठ में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव की धूम रहीं। आज सुबह से मेरठ के हर गली और मोहल्लों में श्रीकृष्ण छठी के मौके पर कढ़ी चावल के भंडारों का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिरों में श्रीकृष्ण की छठी महोत्सव के अवसर पर कीर्तन और बधाईयां गाईं। महिलाओं ने श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव के अवसर पर जमकर डांस किया। सुबह 10 बजे से ही हर गली और प्रमुख चौराहों पर छठी के अवसर पर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया।

मेरठAug 24, 2022 / 07:17 pm

Kamta Tripathi

Krishna Chhati 2022 in Meerut : श्रीकृष्ण के छठ महोत्सव पर मेरठ के हर गली में लगा कढी चावल के भंडारे

Krishna Chhati 2022 in Meerut : श्रीकृष्ण के छठ महोत्सव पर मेरठ के हर गली में लगा कढी चावल के भंडारे

Krishna Chhati 2022 in Meerut आज मेरठ के औघडनाथ मंदिर और प्रमुख मंदिरों में नंदलाल भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में भगवान कृष्ण को पवित्र गंगाजल से स्नान कराने के बाद सुंदर अंगवस्त्र धारण कराए गए। महिला भक्तों के गाए गए मंगल गीतों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने कृष्ण कन्हैया की छठी महोत्सव पर मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया हुआ था। सुबह से शुरू हुए धार्मिक आयोजन पूरे दिन चलते रहे। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम की धूम रही।
आज सुबह औघडनाथ मंदिर में स्थापित राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल से स्नान कराने के बाद सुंदर वस्त्र धारण कराए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाते हुए राधाकृष्ण के जयकारे लगाए। इसके बाद भगवान को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रभु के चरणों में माथा टेककर भंडारे में निर्मित कढ़ी, चावल का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। इसके बाद मेरठ के प्रत्येक मोहल्ले और प्रमुख इलाकों में स्थित विभिन्न मंदिरों में कृष्ण भगवान की छठी धूमधाम से मनाई गई। भगवान का भोग लागने के बाद जगह-जगह कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा गया। वहीं कहीं पर हलुआ.पूड़ी और सब्जी का प्रसाद बंटा गया।

यह भी पढ़ें

Shri Krishna Janmashtami 2022 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजे मेरठ के मंदिर, भक्तों की उमड़ी भीड़


शहर के पुराने बाजार स्थित राम जानकी मंदिर, कृष्ण राधा मंदिर, खाटू श्याम बाबा मंदिर, बुढाना गेट हनुमान मंदिर, नई सड़क भोलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, शिव मंदिर के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भगवान श्रीकृष्ण की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई स्कूलों में भगवान श्रीकृष्ण की छठी के मौके पर श्रीराधा कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया।

Hindi News / Meerut / Krishna Chhati 2022 in Meerut : श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव पर मेरठ में चारों ओर कढ़ी-चावल भंडारों की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो