राजनीति विज्ञान विषय ( Political science subject ) के इंडियन पॉलिटिकल थॉट ( Indian political thought ) के पेपर के सिलेबस में इन दिग्गजों को शामिल किया गया है। कन्वीनर प्रो. पवन कुमार शर्मा के अनुसार चौधरी चरण सिंह के विचारों और उनकी जीवनी को छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इनके अलावा जिन दिग्गज राजनीतिज्ञ के बारे में छात्र पढेंगे और जानेंगे। उनमें दादा भाई नौराजी, अब्दुल कलाम आजाद, सरोजनी नायडू, मौलाना हसरत नौमानी सहित 25 दिग्गज शामिल होंगे। इन सभी दिग्गजों के राजनीति विचार बीए राजनीतिक विज्ञान में पढाया जाएगा। इन सभी राजनीतिज्ञों के जीवनी और विचार धाराओं से भी छात्र रूबरू होंगे।
पाठयक्रम में जिन राजनीतिज्ञों को शामिल किया गया है उनमें से अधिकांष ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि का होने के बाद भी किस तरह से अपनी महत्वकाक्षाओं के बल पर राजनीति में ऊंचा मुकाम हांसिल किया यह छात्रों को बताया और पढ़ाया जाएगा। पवन कुमार शर्मा ने बताया कि देश के प्रमुख राजनेताओं केा पाठयक्रम में शामिल करने का उद्देश्य देश के पुराने राजनेताओं के विचार और उनकी ग्रामीण पृृृष्ठभूमि होने के साथ ही उनकी ऊंची महत्वकाक्षाओं और इरादों से छात्रों को रूबरू कराना है। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को अपने देश के इन राजनीति नेताओं के बारे में जानकारी करने का मौका मिलेगा उन्होंने बताया कि नए सिलेबस 2021-22 में इनको शामिल किया जाएगा।