ये है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
नवरात्र पर घटस्थापना का शुभ मुहूर्त प्रात: 6.01 से 8.31 बजे तक है। जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 से 12.50 बजे तक है। घटस्थापना के बाद पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी। नवरात्र के दौरान ग्रह-गोचरों का शुभ संयोग बनेगा। इन नवरात्र में चार सर्वार्थ सिद्धि, सात रवियोग तथा एक रविपुष्य योग होने महत्ता बढ़ गई है। इन संयोग में मां भगवती की पूजा, अर्चना करने के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से घरों में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। नवरात्रि के मौके पर मकर राशि में न्यायप्रिय शनि, मंगल के साथ कुंभ राशि में गुरु, मीन राशि में सूर्य व बुध का गोचर होने पराक्रम में वृद्धि, कार्य में सफलता मिलेगी।
सूर्योदनी चैत्र नवरात्र मीन लग्न में प्रारम्भ हो रही है। लग्न में बुधादित्य योग तो है किन्तु चन्द्रमा व सूर्य लगभग 9 अंश में युति बनाकर अमावस्या जैसा प्रभाव दे रहे है साथ ही चन्द्रमा बुध पर आघात कर रहा है। राहु धन-परिवार के घर में अशुभ रूप से विराजे हुए हैं तथा वासुकि कालसर्प दोष के निर्मित होने के कारण भारी विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है।