scriptचाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तुर्की से मिले इनपुट पर सीबीआई का मेरठ में छापा | CBI raids Meerut Lisadigate in case of sharing child pornography content | Patrika News
मेरठ

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तुर्की से मिले इनपुट पर सीबीआई का मेरठ में छापा

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तुर्की की राजधारी अंकारा से मिले इनपुट पर सीबीआइ ने मेरठ में छापा मारा। आरोपी चाइल्ड पोर्नोग्राफी साहित्य आनलाइन भेजता था।

मेरठFeb 04, 2023 / 05:24 pm

Kamta Tripathi

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तुर्की से मिले इनपुट पर सीबीआई का मेरठ में छापा

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सीबीआई का छापा

मेरठ निवासी एक युवक चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री आनलाइन भेजा करता था। आरोप है कि युवक ने तुर्की में भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील साहित्य भेजा।

खुफिया इनपुट मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपी को मेरठ से पकड़ लिया। सीबीआइ ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी में छापा मारा। आरोपी चाइल्ड पोर्नोग्राफी आनलाइन अश्लील प्रतिबंधित सामग्री बेचने का काम करता था।
यह भी पढ़ें

ज्वैलरी शोरूम में घुसे चोरों से नहीं टूटी तिजोरी, जाते हुए लिखा- सॉरी बोस, हमें सफलता ना मिल सकी

सीबीआइ ने पूछताछ के बाद आरोपी का मोबाइल कब्जे में ले लिया और उसे छोड़ दिया। सीबीआइ ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अश्लील साहित्य परोसने पर निसार के खिलाफ आइटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

तुर्की भेजता था आनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी साहित्य
खुफिया एजेंसी को तुर्की की राजधानी अंकारा से चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में इंटरनेट पर प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री और वितरण के बारे में इंटरपोल से इनपुट मिले। इसके बाद सीबीआइ को लगाया गया। सीबीआइ टीम ने मेरठ पहुंचकर लिसाड़ी गेट पुलिस की मदद ली।
जाकिर कालोनी से निसार सैफी को चौकी में लाया गया। सीबीआइ टीम ने निसार से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। सीबीआइ की टीम ने आरोपी निसार का मोबाइल कब्जे में लिया। उसके बाद उसको छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें

रोटी और दाल पर महंगाई की मार, ब्रेड पर भी बढ़ गए दाम


प्रतिबंधित साइट्स कर रहा था प्रयोग
पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अश्लीलता बांट रहा था। सीबीआइ ने निसार के वाट्सअप, इंस्टाग्राम की जांच की है।

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी संबंधी अश्लील साहित्य भेजने के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी की 200 प्रतिबंधित साइट्स का उपयोग निसार कर रहा था।

Hindi News / Meerut / चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तुर्की से मिले इनपुट पर सीबीआई का मेरठ में छापा

ट्रेंडिंग वीडियो