scriptकेरल में दौड़ रही कुख्यात बद्दो की मर्सिडीज, पंजाब के युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा | Case registered against the buyer of Mercedes of Baddo in Meerut | Patrika News
मेरठ

केरल में दौड़ रही कुख्यात बद्दो की मर्सिडीज, पंजाब के युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना कि पुलिस ने जांच के बाद ही अमित पर मुकदमा लिखा है। पुलिस बद्दो की गाड़ी को केरल से लाएगी।

मेरठSep 21, 2021 / 12:50 pm

Nitish Pandey

baddo.jpg
मेरठ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 से फरार है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही है। इसके चलते अब पुलिस ने बद्दो की गाड़ी मर्सिडीज का पता लगाया, जो केरल में चलती मिली। जिसके चलते पुलिस ने बद्दो की मर्सिडीज गाड़ी खरीदने वाले पंजाब के युवक के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोप है कि गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने वाले मेरठ के युवक ने पंजाब में बद्दो की गाड़ी बेची थी। फर्जी सेल लेटर बनाकर केरल के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी को चलाया गया।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने खेला दांव, बागपत के इन तीन मार्गों का किया नामकरण

ये है पूरा मामला

बता दें कि हत्या के मामले में बदन सिंह बद्दो को उम्रकैद की सजा हो गई थी। जिसके चलते वह फर्रुखाबाद जेल में बंद था। इस दौरान 4 दिसंबर 2018 को बद्दो के बेटे सिकंदर ने अपने पिता की मर्सिडीज गाड़ी देहलीगेट क्षेत्र के बागपत गेट निवासी अब्दुल अहद को बेच दी थी। अहद ने दो महीने बाद गाड़ी अमित थन्काचन पुत्र टीएम थन्काचन निवासी न्यू जीटीबी नगर लुधियाना पंजाब को बेच दी। यह गाड़ी बद्दो के नाम थी और वो उस समय जेल में था, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता था। अमित ने कुख्यात बद्दो के नाम का फर्जी सेल लेटर बनवाया और केरल के रजिस्ट्रेशन पर गाड़ी अपने नाम कर ली। यह गाड़ी फिलहाल अमित के भाई के पास केरल में चल रही है।
अमित के खिलाफ इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

जिसके बाद बद्दो 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से भाग गया था, तभी से उसका बेटा सिकंदर लापता है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने जांच पड़ताल की और अब्दुल अहद के शिकायती पत्र पर पंजाब के अमित के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का दावा है कि अमित को गिरफ्तार करके बद्दो की मर्सिडीज गाड़ी को कब्जे में लिया जाएगा।
जांच के बाद अमित पर लिखा गया है मुकदमा

वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना कि पुलिस ने जांच के बाद ही अमित पर मुकदमा लिखा है। पुलिस बद्दो की गाड़ी को केरल से लाएगी। पुलिस ने कचहरी से बद्दो के अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर से मिलान भी कराने की बात कही है। वहीं, बद्दो की कार खरीदने वाले मेरठ के अब्दुल अहद ने भी बताया है कि फर्जी सेल लेटर बनाकर ही मर्सिडीज को नाम कराया गया है।

Hindi News / Meerut / केरल में दौड़ रही कुख्यात बद्दो की मर्सिडीज, पंजाब के युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो