scriptBreaking: डेयरियां हटाने गई कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस पर जबरदस्त पथराव, घेरकर पीटा, पांच घायल | cantonment team and police go remove dairies stone pelting 5 injured | Patrika News
मेरठ

Breaking: डेयरियां हटाने गई कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस पर जबरदस्त पथराव, घेरकर पीटा, पांच घायल

खास बातें

मेरठ के रजबन छोटा बाजार में हुई घटना
डेयरी संचालकों ने किया डेरी हटाने का विरोध
पांच लोग घायल, जेसीबी-गाड़ियों के शीशे तोड़े

मेरठAug 29, 2019 / 03:03 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। गुरुवार की दोपहर रजबन छोटा बाजार मेें डेयरी संचालकों ने पथराव कर दिया। पुलिसकर्मी सिर पर पैर रखकर भागे। वहीं कैंट बोर्ड की टीम को भी घेरकर पीटा गया। पथराव में कैंट बोर्ड की कई गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। टीम पर पथराव की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। जिस पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसके बाद डेयरी संचालक फरार हो गए, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
डेयरी संचालकों ने दी थी चेतावनी

सीओ प्रसाद चौहान ने बताया कि कैंट बोर्ड के कुछ कर्मचारी बुधवार को यहां आए थे और उन्होंने आज गुरूवार को यहां से डेयरी हटाने पर चेतावनी जारी की थी। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार डेयरियां शहर से बाहर होनी हैं। इस कारण आज दोपहर को कैंट बोर्ड की टीम डेयरी हटाने के लिए मौके पर
meerut
 

पहुंची। इसी दौरान कुछ डेयरी संचालकों ने टीम पर पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी और फोर्स मंगाया जा रहा है। फोर्स को तैनात कर डेयरियों को यहां से हटाया जाएगा।
पथराव में पांच कर्मचारी घायल

पथराव में कैंट बोर्ड के पांच कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। मौके पर और फोर्स तैनात किया गया है। वहीं पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जो लोग इसमें संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आज दोपहर को कैंट बोर्ड की टीम एक जेसीबी और कुछ अन्य वाहनों के साथ रजबन छोटा बाजार पहुंची जहां से डेयरी हटनी थी।
बोर्ड की टीम के साथ कम थी फोर्स

कैंट बोर्ड की टीम के साथ फोर्स भी था। लेकिन फोर्स की संख्या कम थी। टीम जब डेयरी हटाने लगी तो डेयरी संचालकों ने इसका विरोध किया। कैंट बोर्ड की टीम आगे बढ़ी। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। जेसीबी और अन्य वाहनों पर पथराव से वाहन के चालक बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिसकर्मी भी पथराव की चपेट में आ गए। इसके बाद मौके पर सीओ और अन्य थानों का फोर्स पहुंच गया, जिसने स्थिति को काबू किया। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाकर आरोपियों को चिन्हित कर रही है।

Hindi News / Meerut / Breaking: डेयरियां हटाने गई कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस पर जबरदस्त पथराव, घेरकर पीटा, पांच घायल

ट्रेंडिंग वीडियो