आयुक्त ने कहा कि थाना एवं तहसील दिवस में भूमि विवाद से संबंधित मुददों को प्राथमिकता पर लेते हुए उससे निपटाए। तहसील एवं थाना दिवस में अधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। इसके अलावा निर्देशित किया गया कि समस्त क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख भूमि विवादित प्रकरण की सूची बनाकर समग्रता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्रवाई होने के साथ-साथ दिखनी भी चाहिए। थाना दिवस में आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण, अधिग्रहण या सुरक्षा व्यवस्था जैसे अन्य प्रकरणों में चिन्हित स्थल पर प्रशासन जब चला गया तो कार्रवाई शत-प्रतिशत होनी चाहिए। आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित समस्त अधिकारी ट्रैफिक प्लाॅन तैयार करें तथा इस संबंध में बैठक आयोजित करें। आने वाले समय में कोहरे के दृष्टिगत गन्ना ट्राॅली एवं सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने की कार्रवाई की जाए। जिससे कि कम से कम जनहानि हो।