यह भी देखेंः बेटियों की आबरू बचाना परिवार के लिए मुश्किल’घर बेचने के लिए दीवार पर टांग दिया पलायन पोस्टर कार्यकर्ताओं को दे गए लोक सभा के लिए चुनावी मंत्र इस दौरान उन्होंने कुछ देर के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता से किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। किसान, व्यापारी, युवा सभी परेशान हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी तैयारी शुरु कर दें। इसके लिए जनता से सीधे संवाद कर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर अपने साथ जोड़ने का काम करें, ताकि लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी जीत हासिल कर सकें। साथ ही उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जुमले वाली सरकारों से सावधान रहें और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही पार्टी का चयन करें।
यह भी देखेंः
कांवड़ यात्रा 2018: इस जिले में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर बना हाईटेक प्लान बहन जी ने सहारनपुर के लिए किये कई कार्य उन्होंने कहा कि सहारनपुर बहनजी का जनपद है, यहां की जनता के लिए उन्होंने जितना काम किया है। उतना कोई सरकार नहीं कर पाई। सहारनपुर को मंडल का दर्जा देना, मेडिकल कालेज देना, स्पोर्टस कालेज, महिला पोलिटेक्निक, कई इंटर व डिग्री कालेज सहारनपुर को दिए हैं। इस दौरान बसपा के पूर्व एमएलसी डा. मेघराज सिंह जरावरे, डा. सोनू कुमार, जोन कोर्डिनेटर जनेश्वर प्रसाद, पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र सैनी, मांगेराम कश्यप, राजकुमार, रकम सिंह सैनी, प्रेम खन्ना, विनोद सहगल, वजीर मलिक आदि उपस्थित रहे।