देखें वीडियोः
भारी बारिश से हस्तिनापुर खादर में टूटा गंगा का बांध, हज़ारो एकड़ फसल जलमग्न यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस शहर में आफत की बारिश ने तोड़ा दस साल पुराना रिकार्ड, डीएम ने कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की तटबंध इलाकों में अलर्ट जारी इस दौरान जिले के आला अधिकारियों ने ग्रामीण इलाके के हालात देखे। जहां पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास देखा गया। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के गंगा बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है जिसके चलते मेरठ में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। पानी खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है। जिसके चलते तटबंध इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को गंगा से अलग रहने की हिदायत दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः
मेरठ में बारिश बनी आफत, दस साल बाद हुर्इ एेसी, देखें तस्वीरें जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा जिला प्रशासन अपने स्तर पर राहत कार्य के लिए व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। वहीं इलाके के एसडीएम ने फिलहाल तटबंध को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जिस तरह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है आने वाले समय में कई गांव खाली कराने पड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो हर साल गंगा इसी तरह उफान पर आती है और हजारों बीघा फसल बर्बाद कर देती है। फिलहाल प्रशासन पहले से ही राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः
बारिश के पानी में डूबी बच्चों से भरी स्कूल की बस, मच गया हड़कंप, फिर चीख-पुकार